Independence Day 2022: बॉलीवुड पर भी चढ़ा देशभक्ति का रंग, कुछ इस अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं आजादी का अमृत महोत्सव

Posted on

Independence Day: भारत आज अपनी स्वतंत्रता के 75वें साल का जश्न मना रहा है. देशवासियों के लिए ये दिन बेहद खास रहता है. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर्स ने भी देशभक्ति को जाहिर करते हुए तिरंगा फहराया है. हर कोई उनके इस अंदाज का दीवाना हो गया है.

इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने घर पर तिरंगा फहराते हुए नजर आए. दोनों ने स्वतंत्रता दिवस का ये खास मौका एक साथ बिताया. इस मौके पर अनुष्का ने सफेद रंग की कुर्ती पहन रखी थी. कैप्शन में उन्होंने सभी भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भेजीं.  

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीती जिंटा दिल से भारतीय हैं. भले ही वो विदेश जाकर बस गई हैं लेकिन देश के लिए उनका प्यार कभी खत्म नहीं हुआ. वो विदेशी धरती पर अपने देश की संस्कृति का जमकर प्रचार करती हैं. ऐसे में उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर झंडे के साथ सेल्फी क्लिक कर भारतवासियों को बधाई संदेश दिया.

90 के दशक में सबका होश उड़ाने वाली सोनाली बेंद्र ने स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय नारी का अवतार दिखाया. वो इंडियन कपड़ों में हाथ में झंडा उठाए मार्च करती दिखाई दीं. उनकी राष्ट्रभक्ति देख हर कोई उन्हें सैल्यूट करता नजर आया. कैंसर से लंबी लड़ाई जीतने के बाद फिर से एक बार काम पर लौटीं सोनाली के लिए हर दिन स्वतंत्रता दिवस जैसा है.  

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहां सभी अपने घरों पर ही दिखे वहीं कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें साझा की. इस खास मौके पर वो भारतीय नौसेना अधिकारियों के साथ दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ खाना भी पकाया और गेम्स भी खेले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *