हद से ज्यादा टाइट और डीप नैक ड्रेस पहन करन जौहर की पार्टी में पहुंची ये एक्ट्रेस, अपने लुक से उड़ा दीं लोगों की नींदें !

Posted on

करण जौहर (Karan Johar) ने मुंबई शहर के एक बड़े रेस्टोरेंट में पार्टी रखी थी जिसमें कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेज ने शिरकत की थी. वनप्लस के फाउंडर कार्ल पेई (Carl Pei) के लिए रखी गई इस पार्टी में एक्ट्रेसेज बेहद खूबसूरत बनकर पहुंची और इन्हीं में से एक हसीना ने बहुत बोल्ड, सफेद रंग की शॉट ड्रेस पहनी थी जो हद से ज्यादा टाइट तो थी ही, साथ ही, उसका नेक भी काफी ज्यादा डीप था.

इस एक्ट्रेस का लुक इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है और उन्होंने मीडिया के सामने खड़े होकर कई पोज में तस्वीरें भी खिंचाई हैं. आइए जानते हैं कि ये एक्ट्रेस कौन है और इनका लुक कैसा था..

हद से ज्यादा टाइट ड्रेस में दिखीं ये हसीना 
जैसा कि हमने आपको बताया, करण जौहर ने एक पार्टी रखी हुई थी जिसमें कई सेलिब्रिटीज मौजूद थे और अब उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन्हीं सितारों में एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बेस्टफ्रेंड और एक्टर आकांक्षा रंजन कपूर (Akansha Ranjan Kapoor) भी शामिल थीं जो पार्टी में हद से ज्यादा टाइट ड्रेस पहनकर, काफी बोल्ड बनकर पहुंचीं.

हॉट लुक ने उड़ा दी लोगों की नींदें!
आकांक्षा रंजन कपूर करण जौहर की पार्टी में एक सफेद रंग की शॉर्ट ड्रेस पहनकर आई थीं, जो इतनी टाइट थी कि उनके शरीर का हर कर्व आलग दिखाई दे रहा था. टाइट होने के साथ-साथ इस ड्रेस का नेक इतना डीप था कि उनका क्लीवेज बहुत क्लियरली दिखाई दे रहा था. कैमरे के सामने पोज करने से पहले आकांक्षा अपनी ड्रेस संभालती दिख रही थीं. उनके बोल्ड लुक ने फैन्स की नींदें उड़ा दीं.

आपको बता दें कि करण की इस पार्टी में महीप कपूर, भावना पांडे, सीमा किरण सजदेह, तमन्नाह भाटिया , युवराज सिंह, सुजैन खान और इब्राहीम अली खान जैसे कई जाने-माने नाम शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *