‘कॉफी विद करण 7’ में करण जौहर ने अर्जुन कपूर से उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा को लेकर कई सारे सवाल पूछे। इस दौरान अर्जुन ने बताया कि मलाइका संग शादी करने का उनका क्या प्लान है।

हाइलाइट्स
- अर्जुन कपूर ने करण जौहर के शो में शादी को लेकर खुलासा किया
- अर्जुन ने बताया कि अभी तक GF मलाइका से शादी क्यों नहीं की है
- मलाइका और अर्जुन कई साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं
बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण 7’ में इस बुधवार (10 अगस्त) को बतौर गेस्ट सोनम कपूर और अर्जुन कपूर ने शिरकत की। दोनों ने काउच पर बैठकर अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए। साथ ही ढेर सारी मस्ती भी की। करण ने अर्जुन से उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा को लेकर भी खूब सारे सवाल पूछे, जिसका एक्टर ने एक-एक कर जवाब दिया। क्या दोनों जल्द शादी करेंगे? उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में फैमिली मेंबर्स को कैसे बताया? इसे पब्लिक करने का फैसला करते समय क्या सोचा? इसी तरह के कई सवाल करण ने पूछे, जिनका अर्जुन ने शानदार तरीके से जवाब दिया।
‘कॉफी विद करण 7’ (Koffee With Karan 7) में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने करण जौहर से कहा कि उनका जल्द ही कभी भी शादी करने का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी वो अपने करियर पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। वो कहते हैं, ‘नहीं। और ईमानदारी से, क्योंकि अब कोरोना महामारी और लॉकडाउन के करीब दो साल हो गए हैं और जो कुछ भी हुआ, उसके भी। मैं अपने करियर पर फोकस करना चाहता हूं।’
Arjun Kapoor आगे कहते हैं, ‘मैं बहुत रियलिस्टिक पर्सन हूं करण। ऐसा नहीं है कि मुझे कुछ छिपाने की जरूरत है। मैं यहां नहीं बैठा होता और शर्मीला होता। मैं वास्तव में प्रोफेशनली थोड़ा और स्टेबल होना चाहता हूं। मैं आर्थिक रूप से बात नहीं कर रहा हूं। मैं इमोशनली रूप से बात कर रहा हूं। मैं काम करना चाहता हूं, जो मुझे खुशी देता है। क्योंकि अगर मैं खुश हूं तो मैं अपने पार्टनर को भी खुश रख सकूंगा। मैं खुशहाल जीवन जी सकता हूं। मुझे लगता है कि मेरी बहुत सारी खुशी मेरे काम से आती है।’
इस एपिसोड में अर्जुन ने ये भी बताया कि मलाइका ने उनकी दादी से मुलाकात की थी। उन्होंने ये भी बताया कि अपने परिवार और करीबियों को इस रिश्ते के बारे में बताने में काफी समय लिया था, क्योंकि अपनी फैमिली, एक्स हसबैंड अरबाज खान के परिवार और पब्लिक तौर पर भी इसे बताना जिम्मेदारी भरा काम था और वे इसे लेकर बहुत सेंसेटिव थे।
अब हर जगह एक-दूसरे का साथ देते हैं कपल
अर्जुन और मलाइका ने कुछ साल पहले अपने रिलेशनशिप को जगजाहिर किया था। दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे संग फोटोज शेयर करते हैं। वेकेशन पर साथ जाते हैं। इवेंट्स और पार्टियों में भी लगभग साथ ही नजर आते हैं। इनकी शादी की खबरों को लेकर भी खूब अफवाहें उड़ती हैं।