विदेश में फिरंगी दोस्तों संग पार्टी करती नज़र आईं अजय देवगन की बेटी, ‘इस लड़के के साथ चिपक कर ..’ !

Posted on

अजय देवगन (Ajay Dvgn)  की बेटी नीसा देवगन (Nysa Devgan) के करीबी दोस्त ओरहान अवत्रामणि ने हाल ही में लंदन में अपना 27वां जन्मदिन मनाया. ओरहान ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों और वीडियो की एक सीरीज शेयर की जिसमें नीसा और उनके बाकी दोस्तों को डांस करते और मस्ती करते हुए देखा जा सकता है.  ओरहान ने इन तस्वीरों को शेयर किया था जिनमें अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की बेटी माहिका रामपाल, सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी, ओरहान और उनके बाकी दोस्त दिखाई दे रहे हैं. एक तस्वीर में अहान और ओरहान अपने मसल्स दिखा रहे हैं तो दूसरी में न्यासा माहिका से बात करती नजर आ रही हैं.

लंदन में पढ़ाई कर रही हैं नीसा
नीसा फिलहाल लंदन में पढ़ाई कर रही हैं. पिछले महीने वो अपने दोस्तों के साथ स्पेन में छुट्टियों के लिए गई थीं. उन्होंने बार्सिलोना से तस्वीरें भी शेयर की थीं. इसके अलावा हाल ही में वो लंदन में लंच पर जाह्नवी कूपर (Janhvi Kapoor) से भी मिलीं. साथ ही नीसा अर्जुन रामपाल की बेटी माहिका रामपाल के साथ एक क्लब पार्टी में भी नजर आई थीं. वहीं उनकी मुलाकात वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल से भी हुई.

फिल्मों में बनाएंगी करियर
खैर, इन दिनों नीसा विदेश में खूब मस्ति कर रही हैं. हालांकि, ये बात अभी क्लियर नहीं है कि नीसा अपने माता-पिता यानी अजय देवगन और काजोल की तरह फिल्मों में काम करेंगी या नहीं. लेकिन उनके फैंस बॉलीवुड में उनके डेब्यू का इंतजार जरूर कर रहे हैं. वहीं, अपनी बेटी के फ्यूचर के बारे में बात करते हुए अजय ने एक बार अपने इंटरव्यू में कहा था- ‘मुझे नहीं पता कि वो इस लाइन में आना चाहती है या नहीं. बच्चों के साथ कभी भी कुछ भी बदल सकता है. वो विदेश में पढ़ रही है.’ आपको बता दें कि अजय और काजोल का एक बेटा भी है युग देवगन. उनकी उम्र 11 साल है.

सामने आई इन तस्वीरों में न्यासा अपने दोस्तों संग झूमती और मस्ती करती दिख रही हैं. वहीं उनका बेहद ग्लैमरस अवतार भी देखने को मिल रहा है. न्यासा ने प्लंजिंग नेकलाइन वाली पीच कलर की वन पीस ड्रेस पहनी हुई है. उनका यह अवतार सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

महज 19 साल की न्यासा का ऐसा अंदाज देख लोग उन्हें अभी से ही फैशन डीवा मानने लगे हैं. दोस्तों संग अलग-अलग अंदाज में पोज दे रही न्यासा इस ड्रेस में अपने टोन्ड फिगर जमकर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.

बताते चलें कि, न्यासा फिलहाल स्विट्जरलैंड के ग्लियोन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी की पढ़ाई कर रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *