Explainer: क्‍यों नहीं मिल पा रही हिंदी फिल्‍मों को अच्‍छी ओपनिंग? कोमल नाहटा ने बताया क्‍या हो रही है गड़बड़

Posted on

बॉलीवुड की फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर क्‍यों पिट रही हैं? क्‍या हिंदी फिल्‍मों से दर्शकों का प्‍यार खत्‍म हो गया है? ट्रेड एनालिस्‍ट कोमल नाहटा ने बताया क्‍या है माजरा।

बॉक्‍स ऑफिसर क्‍यों नहीं हो रही है हिंदी फिल्‍मों की कमाई, समझ‍िए कहा हैं गड़बड़

हाइलाइट्स

  • हिंदी फिल्‍में क्‍यों हो रही हैं बॉक्‍स ऑफिस पर फ्लॉप?
  • क्‍या हिंदी फिल्‍मों से खत्‍म हो गया है दर्शकों का कनेक्‍ट?
  • ट्रेड एनालिस्‍ट कोमल नाहटा ने समझाया पूरा गण‍ित

आमिर खान और करीना कपूर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ शुक्रवार, 11 अगस्‍त को थ‍िएटर्स में रिलीज होगी। इसी दिन अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ भी आ रही है। एक तरह जहां इन फिल्‍मों के बायकॉट का शोर है, वहीं बीते कुछ महीनों में बॉलीवुड फिल्‍मों के लगातार फ्लॉप होने का दर्द। रणबीर कपूर की ‘शमशेरा’ हो या हालिया रिलीज ‘एक विलेन रिटर्न्‍स’, आर माधवन की ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्‍ट’ हो या आयुष्‍मान खुराना की ‘अनेक’, हॉलीवुड फिल्‍म की रीमेक ‘रनवे 34’ हो, अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ या हॉलीवुड जैसी दिखने वाली कंगना रनोट की ‘धाकड़’, एक के बाद ये तमाम फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर पिट गईं। लेकिन ऐसा हो क्‍यों रहा है। फिल्‍मों के इस हश्र का सच जानने के लिए ‘नवभारत टाइम्‍स’ ने ट्रेड एनालिस्‍ट कोमल नाहटा से बात की। उन्‍होंने बताया कि आख‍िर बॉलीवुड की फिल्‍मों का ओपनिंग बिजनेस क्‍यों प्रभावित हुआ है।

ऐमजॉन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल में TVs पर सबसे बड़े ऑफर्स, मिस मत कीजिए चांस

क्‍या हिंदी फिल्‍म स्‍टार्स से पब्‍ल‍िक ऊब चुकी है? क्‍या बॉलीवुड फिल्‍मों में अब नहीं रही पहले जैसी बात? एक तरफ जहां बॉक्‍स ऑफिस पर Bollywood की फिल्‍में लगातार पिट रही हैं, वहीं ‘पुष्‍पा’, ‘आरआरआर’ और ‘केजीएफ 2’ जैसी फिल्‍मों ने सफलता के नए मानदंड तय कर दिए। हालांकि, साउथ की कई फिल्‍में भी बुरी तरह फ्लॉप हुई हैं। लेकिन फिर भी जिस तरह साउथ की फिल्‍मों ने बॉलीवुड के मुकाबले Box Office पर बढ़‍िया बिजनस किया है, जनता भी यह सोचने लगी है कि हिंदी फिल्‍में अब जादू खो चुकी हैं। कोमल नाहटा कहते हैं, ‘लोगों ने इसकी ये वजह निकाली कि लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग सैटेलाइट चैनल और यूट्यूब पर साउथ की डब फिल्‍में लोगों ने खूब देखीं। इसलिए साउथ की स्‍टार्स देश के बाकी हिस्‍सों में भी हर घर में पहचाने जाने लगे हैं। ये बात कुछ हद तक ठीक हो सकती है, लेकिन पूरी नहीं। क्‍योंकि साउथ के स्‍टार्स के घर-घर पहुंचने से बॉलीवुड स्‍टार्स जैसे अजय देवगन, सलमान खान, अक्षय कुमार आदि नाम जाने अनजाने तो नहीं हो जाते।’

लोगों से जुड़ नहीं पा रही हैं बॉलीवुड की फिल्‍में

बॉक्‍स ऑफिस बिजनेस पर बारीक नजर रखने वाले कोमल नाहटा आगे कहते हैं, ‘बॉलीवुड की फिल्‍में नहीं चल रही हैं तो इसलिए कि लोग उनसे जुड़ नहीं पा रहे हैं। उदाहरण के तौर पर, Liger को अच्‍छी ओपनिंग मिलेगी, वो इसलिए क्‍योंकि ‘लाइगर’ के ट्रेलर ने पब्‍ल‍िक के साथ कनेक्‍ट किया है और उसकी टैगलाइन ‘साला क्रॉस ब्रीड’ ही लोगों को खूब पसंद आने लगी है। तो बॉलीवुड के मेकर्स जो ये सोचते हैं कि उनका बुरा समय चल रहा है, वो बुरा समय नहीं है। बस आपकी फिल्‍म के ट्रेलर लोगों से कनेक्‍ट नहीं कर पा रहे हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *