करण कुंद्रा ने गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के लिप पर अनगिनत बार किया किस, कैमरे में सबकुछ हो गया कैद

Posted on

टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें यह दोनों लिप लॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं। देखिए-

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का लिप लॉक।

‘बिग बॉस 15’ से सुर्खियों में छाए करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश अक्सर स्पॉट किए जाते हैं। वह हमेशा पैपराजी के कैमरे से बच नहीं पाते हैं। वह उन्हें कैप्चर कर ही लेते हैं। फिर वह चाहे कोई पार्टी हो या फिर ‘नागिन 6’ का सेट। फैन्स भी इस मोस्ट लवेबल कपल को देखकर खुश हो जाते हैं। साथ देखकर दीवानगी से झूम उठते हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ जब वह लिप-लॉक करते पकड़े गए। उनके इस प्राइवेट मोमेंट के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया।

दरअसल, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश (Katran Kundraa- Tejasswi Praksh) फिल्म प्रोड्यूसर वैनेसा वालिया के बर्थडे पार्टी में पहुंचे। यहां का वीडियो वायरल हुआ। जहां इन दोनों ने लिप किस किया। इस खूबसूरत पल को दोस्त वैनेसा ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया। हालांकि इस बारे में तब तक इन दोनों को मालूम नहीं था। लेकिन जैसे ही तेजस्वी ने देखा, उन्होंने शॉक्ड होकर कहा, ‘ओह तुमने ये रिकॉर्ड कर लिया?’ इसके बाद करण खुश होकर कहते हैं, ‘प्लीज इसे पोस्ट कर देना।’ उसके बाद वह मस्ती में बोलते हैं- अरे मेरे लिप्स इतने लाल क्यों हो गए? इन सब के बीच तेजस्वीर इस वीडियो रिकॉर्डिंग को बंद करने के लिए कहती हैं। वैनेसा से कहती हैं कि वह इसे पोस्ट न करें।

फिल्म प्रोड्यूसर की बर्थडे पार्टी में पहुंचे स्टार्स

बता दें कि वैनेसा वालिया ने बर्थडे पार्टी रखी थी। इसमें कई नामी सेलेब्स शामिल हुए थे। मॉनी रॉय पति सूरद नांबियार के साथ, अर्जुन बिजलानी पत्नी नेहा स्वामी के साथ, सिकंदर खेर, सोनाली सहगल समेत अन्य स्टार्स ने पार्टी की रौनक बढ़ा दी थी।.

करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश।

‘बिग बॉस 15’ में हुई करण-तेजस्वी की मुलाकात

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। ‘बिग बॉस 15’ में इनकी पुरानी दोस्ती परवान चढ़ी थी। एक्ट्रेस जहां ‘नागिन 6’ में अपने अभिनय का जादू चला रही हैं। वहीं करण कुंद्रा ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ को होस्ट कर रहे थे। इसके पहले उन्होंने 2009 में आए डेली सोप ‘कितनी मोहब्बत है’ से डेब्यू किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *