ललित मोदी संग Sushmita Sen के डेटिंग पर पिता Shubeer Sen ने कही ऐसी बात, यकीन करना हो रहा मुश्किल !

Posted on

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी (Lalit Modi) और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का रिश्‍ता अचानक सामने आने से हर कोई हैरान है. उनके परिवार वालों का रिएक्‍शन भी सामने आ रहा है. ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी (Ruchir Modi) ने जहां कहा कि वो लोग पहले से इस रिश्‍ते से वाकिफ थे, वहीं सुष्मिता के पिता रिटायर्ड एयरफोर्स ऑफिसर शुबीर सेन (Shubeer Sen) ने कहा है कि वह इससे बिल्‍कुल अनजान थे.

गुरुवार को ललित मोदी ने सुष्मिता के साथ एक के बाद एक कई रोमांटिक तस्‍वीरें ट्विटर पर शेयर कर अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया. पहले ट्वीट कर सुष्मिता को बेटर हाफ के तौर पर संबोधित कर शादी की अटकलें बढ़ा दीं. उसके बाद एक अन्‍य ट्वीट में सफाई देते हुए कहा कि वे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि शादी से इंकार नहीं किया. उन्‍होंने लिखा कि यह भी एक दिन होगा. सुष्मिता ने भी बाद में पोस्‍ट कर शादी नहीं होने की बात को क्लियर किया.

एबीपी आनंदा से बातचीत के दौरान शुबीर ने कहा, ‘’मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता है. मैंने गुरुवार मॉर्निंग में अपनी बेटी से बात की थी, मगर उसने कुछ भी नहीं बताया. मैंने पहली बार ट्वीट देखा, जब आपने मुझे मेंशन किया था. मुझे नहीं पता कि मुझे उस बारे में क्‍या कहना चाहिए, जिसके बारे में मुझे बिल्‍कुल भी नहीं पता.’’

शुबीर ने आगे कहा कि वह सुष्मिता और ललित मोदी के रिश्‍ते के बारे में बाद में जरूर जानना चाहेंगे. अभी उन्‍हें इस बारे में कुछ भी नहीं पता. उन्‍होंने कहा, ‘’हम सामान्‍यत: बच्‍चों और हेल्‍थ के बारे में बातें करते हैं और वह प्रॉपर तरीके से खा रही है कि नहीं. हमने हमेशा की तरह ही बातें की. मैंने उनके (ललित मोदी) बारे में कुछ भी नहीं सुना. अगर मुझे कुछ पता चलेगा तो आपको जरूर बताउंगा.छिपाने वाली बात ही नहीं है.’’

अब शुबीर सेन भले ही इस बात से खुद को अनजान दिखा रहे हैं, मगर एक पल को यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. बेटी के डेटिंग की खबर उन्‍हें भी ट्विटर से मिली. पूरी दुनिया को खबर हो गई, मगर पिता को नहीं.

बता दें कि ललित मोदी (Lalit Modi) और सुष्मिता (Sushmita Sen) की डेटिंग को लेकर सोशल मीडिया पर खूब हो-हल्‍ला मचा हुआ है. ज्‍यादातर इसे मनी पॉवर का खेल बता रहे हैं. वहीं दोनों को किसी भी डेट कर सकते हैं, ये उनकी मर्जी कहकर लोग उनका समर्थन भी कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *