बार्बी डॉल लुक में दिशा पाटनी ने पहनी ऐसी जीन्स हो गईं ट्रोल, फैंस ने कहा, ‘कोई पैंट पकड़ लो मैडम की..’

Posted on

फिल्म एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपनी टोंड बॉडी के आलावा अपने बोल्ड और बिंदास लुक के लिए भी जानी जाती हैं। इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ के प्रमोशन में लगी हुई हैं। हाल ही में वो अपनी इस फिल्म के प्रमोशन लिए बार्बी डॉल बनकर मॉल में पहुंची थीं।  येलो कलर के कॉर्सेट और दो चोटियों में दिशा के लुक को देखकर अब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

लो वेस्ट जींस में लुक हो रहा वायरल 

कुछ ही समय में सोशल मीडिया दिशा पाटनी का लुक वायरल हो गया। दरअसल, दिशा इस दौरान कपड़ों के साथ अपने हेयर स्टाइल को लेकर भी खबू चर्चा में बनी रहीं। हेयर स्टाइल से उनका लुक इतना चेंज हो गया था कि एक नजर में उन्हें पहचानना बेहद मुश्किल था। दिशा ने बीच की मांग निकालकर दो चोटियों बनाई थी। साथ ही येलो कॉर्सेट को दिशा ने लो वेस्ट ब्लू प्लेन डेनिम्स के साथ कैरी किया था, जिस वजह से उनका लुक बार्बी डॉल जैसा लग रहा था। कुछ लोगों को उनका ये बार्बी अंदाज़ बेहद पसंद आया तो वहीं कुछ ने उन्हें सोशल मीडिया पर उनके लुक्स को लेकर खूब फब्तियां कसीं।

लुक्स को लेकर हो गईं ट्रोल 

सोशल मीडिया पर दिशा की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए तो उनके फैंस ने उन्हें बार्बी डॉल कहना शुरू कर दिया। कुछ लोगों को उनका ये लुक पसंद आया तो कुछ ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- ‘एकदम ‘बार्बी डॉल’ की तरह दिख रही है’।

दूसरे ने लिखा- ‘हमेशा की तरह सुंदर’, एक अन्य यूजर ने तो दिशा को ट्रोल करते हुए लिखा- ‘यह कुछ भी पहने तो बार्बी, क्यों भाई?’ तो वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘कोई पैंट पकड़ लो मैडम की, कहीं गिर न जाए।’ दरअसल, दिशा पाटनी ने जो जींस पहनी हुई थी, वह लो वेस्ट थी, जिसके बाद एक्ट्रेस और ज्यादा ट्रोल होने लगीं।

आपको बता दें  दिशा पाटनी  फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में जॉन अब्राहम के साथ नज़र आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया भी नज़र आने वाले हैं। फिल्म इसी महीने के आखिर में रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *