कल 12 जुलाई से पलटी मारेगी इन 3 राशि वालों की किस्‍मत, वक्री शनि का गोचर करेगा मालामाल !

Posted on

ज्योतिष शास्‍त्र में शनि का गोचर बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है क्‍योंकि शनि कर्मों के अनुसार फल देते हैं. शनि इस समय वक्री हैं और कुंभ राशि में मौजूद हैं. 12 जुलाई को वक्री शनि मकर राशि में गोचर करने जा रहे हैं. शनि जनवरी तक मकर राशि में रहेंगे और इन 6 महीनों के दौरान 3 राशि वालों पर जमकर कृपा बरसाएंगे. इन राशि वालों के लिए यह शनि गोचर वरदान की तरह साबित होगा. आइए जानते हैं वक्री शनि का गोचर किन लोगों की किस्‍मत चमकाने जा रहा है..

वृषभ राशि

शनि गोचर वृषभ राशि वालों को बहुत लाभ देगा. उन्‍हें हर काम में किस्‍मत का साथ मिलने लगेगा. सारे काम सफल होंगे. लंबे समय से जो काम रुके हुए थे, अब तेजी से बनेंगे. धन प्राप्ति के प्रबल योग हैं. करियर में बड़ा बदलाव होगा. नई नौकरी मिलेगी. कई तरीकों से धन प्राप्‍त होगा. पद-प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी.

सिंह राशि

मकर में शनि गोचर सिंह राशि के जातकों को बहुत लाभ देगा. उनके लिए यह समय वरदान की तरह साबित होगा. कामों में सफलता मिलेगी. शत्रु परास्‍त होंगे. पुराना कोई मामला निपटेगा. तनाव से राहत मिलेगी. करियर अच्‍छा रहेगा. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है. जो काम अब तक नहीं हो पा रहे थे, वे अब बनेंगे.

मकर राशि

शनि का गोचर मकर राशि में ही हो रहा है. इसलिए मकर राशि वालों पर भी इसका असर खासा असर होगा. मकर राशि के जातकों को मनपसंद नौकरी मिल सकती है. व्‍यापार में अच्‍छी तरक्‍की मिलेगी. हर लिहाज से यह समय फायदे का रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *