एक दूजे के हुए पायल रोहतगी और संग्राम सिंह, लिए सात फेरे, शादी की पहली तस्वीर आई सामने !

Posted on

आखिरकार वो पल आ ही गया, जिसका सभी फैन्स को बेसब्री से इंतजार था। बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) और रेसलर संग्राम सिंह (Sangram Singh) हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं। पायल रोहतगी और संग्राम सिंह शादी के बंधन में बंध गए हैं और सोशल मीडिया पर कपल के वेडिंग फोटोज सामने आए हैं।

इन तस्वीरें दुल्हन के लिबास में पायल बेहद खूबसूरत दिख रही हैं, वहीं संग्राम भी काफी डैशिंग दिख रहे हैं।पायल रोहतगी ने सोशल मीडिया पर अपने वेडिंग फोटोज शेयर किए हैं, जिन्हें फैन्स और सेलेब्स खूब पसंद कर रहे हैं। पायल ने इंस्टाग्राम पर 9 तस्वीरें शेयर की हैं, जिन में वो शादी के अलग अलग लम्हों को सहेजे दिख रही हैं।

किसी तस्वीर में पायल रोहतगी और संग्राम सिंह एक दूसरे के गले में माला डालते दिख रहे हैं, तो किसी तस्वीर में पायल की मांग में संग्राम सिंदूर लगा रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पायल ने कैप्शन में लिखा, ‘पाyal ke Sangराम.’

बता दें कि आगरा के जेपी पैलेस में पायल और संग्राम के संगीत, मेहन्दी और हल्दी की रस्में निभाई गई थी, जिसके बाद अब मंदिर में कपल ने एक दूजे को अपना जीवनसाथी बना लिया। पायल सोशल मीडिया पर हमेशा की एक्टिव रहती हैं और वेडिंग के सभी फंक्शन्स की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।

पायल रोहतगी के इन सभी फोटोज को फैन्स ने पसंद किया था और कपल पर प्यार लुटाया था।याद दिला दें कि कुछ वक्त पहले ही संग्राम सिंह ने कहा था, ‘कहते हैं कि भाग्य अपना रोल अदा करती है। मैं पायल से आगरा मथुरा रोड पर पहली बार मिला था। आगरा में बहुत बड़े- बड़े पुराने सांस्कृतिक मंदिर हैं।

हम मंदिर में परिवारवालों की मौजूदगी में शादी करेंगे। आगरा प्यार के प्रतीक के लिए जाना जाता है। इसके बाद हम दिल्ली और मुम्बई में रिसेप्शन रखेंगे। इसके साथ ही हरियाणा के लोगों के लिए भी हम मिठाई और लड्डू भिजवाएंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *