इतनी महंगी गाड़ी लेकर वॉक पर निकले कपिल शर्मा, तेवर देख लोगों ने सुना दी खरी-खोटी !

Posted on

कॉमेडियन  कपिल शर्माअपने मसखरे अंदाज को लेकर खूब चर्चाओं में रहते हैं साथ ही साथ कपिल का लैविश लाइफस्टाइल भी फैंस के बीच टॉक ऑफ द टाउन बना रहता है. अब एक बार फिर से कपिल अपनी रईसी को लेकर छाए हुए हैं. दरअसल, स्टार कॉमेडिन ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीर फैंस के साथ शेयर कर दी है जो कि जिसमें उनके लैविश लाइफस्टाइल की झलक साफ देखने को मिल रही है.

लाफ्टर टूर पर हैं कपिल शर्मा

कपिल शर्मा इन दिनों लाफ्टर टूर पर हैं. टोरंटो और वैंकूवर में सक्सेसफुल इवेंट करने के बाद कपिल इन दिनों अपनी टीम के साथ कनाडा में टाइम स्पेंड कर रहे हैं. इसी दौरान की एक बेहद शानदार तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है. कपिल का ये पोस्ट उनके कैप्शन के कारण दोगुनी तेजी से वायरल हो रहा है.

Dodge Challenger के साथ दिया पोज

सामने आई इस तस्वीर में कपिल शर्मा ऑरेंज स्वैंकी कार Dodge Challenger के सामने सेम कलर की जैकेट, शॉर्ट्स, कैप और स्नीकर पहने खड़े होकर स्टाइलिश पोज देते नजर आ रहे हैं. कपिल ने अपनी इस तस्वीर के साथ जो कैप्शन दिया, उसको देखने के बाद फैंस भी मजेदार कॉमेंट कर कपिल का टांग खींच रहे हैं. बता दें कि इस गाड़ी की कीमत करीब 65 लाख रुपये है.

कपिल शर्मा का दिलचस्प कैप्शन

कपिल ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा- ‘कार में वॉक करने जा रहा हूं.’ इस कैप्शन के साथ उन्होंने दो इमोजी भी शेयर की है. कपिल के इस पोस्ट पर फैंस खूब मजेदार कॉमेंट कर रहे हैं.

लोगों ने सुनाई ऐसी-ऐसी बातें

कपिल की इस पोस्ट पर उनके फैंस के साथ दोस्त भी कॉमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘क्या बात है कप्पू पाजी, लगता है सोनी वालों ने पगार बढ़ा दी आपकी.’ एक यूजर ने तंज कसते हुए कॉमेंट किया और लिखा- ‘बड़े लोग कुछ भी कर सकते हैं.’ एक अन्य ने लिखा- ‘ये तो सिर्फ कपिल सर ही कर सकते हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *