करण जौहर के चैट शो में आलिया भट्ट ने रणवीर सिंह को किया ऐसा भद्दा इशारा, जानकर भड़क जाएंगे रणबीर कपूर !

Posted on

करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो के पहले मेहमान हाल ही में शादी के बंधन में बंधी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और उनके बेहद करीबी दोस्त रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बने. शो के दौरान इन दोनों ने ना केवल जमकर मस्ती की बल्कि निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे भी किए.

इस बीच आलिया भट्ट ने बातों ही बातों में रणवीर सिंह को ऐसा गंदा इशारा कर दिया कि जानकर उनके पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को गुस्सा जरूर आ जाएगा. खास बात है कि ये इशारा आलिया ने खुलेआम रणवीर को किया. उस वक्त वहां पर शो के होस्ट करण जौहर भी मौजूद थे.

‘कॉफी विद करण’ शो को करण जौहर (Karan Johar) ने कई सेगमेंट में डिवाइड किया है. जिसमें से एक राउंड बजर बजाने का भी है. इस राउंड में करण जौहर तीन नाम बताएंगें. जिसमें से इन दोनों सितारों को बजर बजाकर बताना होगा कि कौन सी फिल्म का नाम फेक है. इसी राउंड के दौरान करण जौहर ने आलिया और रणबीर से तीन फिल्मों के नाम बताकर सवाल किए. इसी सवाल के जवाब में आलिया ने रणवीर सिंह को ऐसा इशारा कर दिया कि आलिया को देखकर करण जौहर भी चौंक गए.

करण जौहर (Karan Johar) ने इन दोनों को तीन नाम बताए. रणवीर ने पहले बजर दबाया लेकिन जवाब गलत दिया. इसके बाद करण ने आलिया से जवाब पूछा.आलिया ने सही जवाब दिया. जिसके तुरंत बाद एक्ट्रेस ने रणवीर सिंह को मिडिल फिंगर दिखाई. आलिया का ये इशारा देख रणवीर सिंह दंग रह गए.

इस शो के दौरान आलिया ने अपनी और रणबीर कपूर की सुहागरात को लेकर बड़ा खुलासा किया. जब करण जौहर ने आलिया से पूछा शादी के बाद ऐसा कौन सा भ्रम है जो आपका टूट गया. जवाब में आलिया ने कहा कि सुहागरात. इस दिन दोनों बहुत ज्यादा थके होते हैं. इसलिए सुहागरात जैसा कुछ भी नहीं होता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *