करण जौहर के शो को प्रमोट कर रही हैं कंगना रणौत. कहा- गुड लक टू पापा जो…

Posted on

करण जौहर के शो कॉफी विद करण को शुरू होने में कुछ घंटे का ही वक्त बचा है। करण जौहर अपने शो के जोर-शोर से प्रमोट करने में लगे हुए हैं। वह इसमें कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। उन्होंने एक के बाद एक शो के कई ट्रेलर भी लॉन्च किए थे। फिल्म निर्माता और निर्देशक ने अपने पुराने शो के कुछ वीडियोज और क्लिप्स भी साझा किए हैं, जिसे फैंस देखना चाह रहे हैं और खूब पसंद भी कर रहे हैं। खबर ये भी है कि बॉलीवुड की पंगा क्वीन यानि कंगना रणौत भी करण जौहर के शो का प्रमोशन कर रही हैं। चौंक गए ना, ये वाकई में हैरान करने वाली बात है।

दरअसल इस शो के प्रीमियर से पहले कंगना रणौत ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। ये तब की तस्वीर है जब कंगना रणौत करण जौहर के शो कॉफी विद करण में पहुंची थीं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कंगना लिखती हैं- ‘पापा जो फेमस कॉफी के हर पुराने एपिसोड को प्रमोट कर रहे हैं…गुड लक टू पापा जो…लेकिन इस एपिसोड का क्या…ओह सॉरी सर्डिकल स्ट्राइक, घर में घुसकर मारा था न। मेरा एपिसोड इनका सबसे पॉप्युलर एपिसोड था और इसके बाद वह टीवी पर बैन हो गए थे’।

जाहिर सी बात है कि भले ही कंगना रणौत ने करण जौहर को अपनी पोस्ट के जरिए ताना मारा हो, लेकिन कहीं न कहीं उन्होंने शो का प्रमोशन तो किया है। साथ ही करण जौहर को गुड लक भी विश किया है। बता दें कि करण जौहर और कंगना रणौत के बीच सीजन 3 से ही तो विवाद शुरू हुआ था।

कॉफी विद करण के तीसरे सीजन में करण ने कंगना को अपने शो पर बुलाया था। तब कंगना ने सीधा हमला बोलते हुए करण जौहर को नेपोटिज्म प्रमोट करने वाला और मूवी माफिया तक बता दिया था। तब से करण और कंगना के बीच बातचीत का दौर बंद है। बता दें कि ये शो आज शाम से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाला है। इस शो के पहले मेहमान रणवीर सिंह और आलिया भट्ट होने वाले हैं। इसके अलावा भी इस शो में कई बड़े सितारे नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *