आपकी नजरों के ठीक सामने ही खड़ा है हाथी, लेकिन 90 प्रतिशत लोग हुए ढूढ़ने में नाकामयाब !

Posted on

दुनियाभर में अभी तक अरबों खरबों तस्वीरें कैमरे में कैद जा चुकी हैं. इनमें कुछ बहुत खूबसूरत होती हैं जिन्हें बार-बार देखने का मन करता है, तो कुछ तस्वीरें रहस्य से भरी होती हैं. यानी ऐसी तस्वीरें जिनमें रहस्य नजर के सामने ही होते हैं मगर उन्हें डिटेक्ट करना बहुत मुश्किल होता है. आसान भाषा में ऐसी तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन भी कहा जाता है.

सोशल मीडिया में ऐसी तस्वीरों की भरमार है, जिनमें कुछ खास रहस्य छिपे होते हैं और इन्हें खोजना थोड़ा मुश्किल होता है. हालांकि ऐसी तस्वीरों की कुछ अच्छी बातें भी होती है. जैसे इनसे आंखों और दिमाग की अच्छी कसरत भी हो जाती हैं. जब हम इन तस्वीरों में छिपे रहस्य को खोजते हैं तब दिमाग और आंखें सबसे ज्यादा एक्टिव होती हैं. इंडियान डॉट कॉम हिंदी आपने पाठकों के लिए समय-समय पर ऐसी ही कुछ चुनिदां तस्वीरों के साथ हाजिर होता रहा है.

नजर के सामने ही खड़ा है हाथी

मगर अबकी बार हम ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी जिस खास सीनरी के साथ हाजिर हुए हैं उसे हल करने के लिए थोड़ी ज्यादा कोशिश करनी होगी. दरअसल सामान्य सी नजर आ रही इस सीनरी में सामने ही बड़ा सा हाथी खड़ा है. मगर मजाल है कि कोई इसका पता लगा सके. खूब तेज दिमाग वाले और जीनियस तक इसे हल करने में हार मान बैठे हैं. अगर आप भी अपनी आंखों और दिमाग का टेस्ट लेना चाहते हैं और नीचे दी गई सीनरी में हाथी का पता लगाइए.

अगर आपने इसे हल कर लिया है तो यकीन मानिए आपका दिमाग और आंखों का संतुलन जबरदस्त है, जो रहस्यों को हल करने में माहिर है. हालांकि इसे सीनरी को हल नहीं कर पाए हैं तो परेशान बिल्कुल ना हो. क्योंकि बहुत बड़ी तादाद में लोग इसे हल नहीं कर पाए है. दरअसल सामान्य सी नजर आ रही इस सीनरी में हाथी को खोजने के लिए आपको अपनी स्क्रीन को उल्टा करना पड़ेगा. हाथी जैसी आकृति तुरंत नजर के सामने आ जाएगी.

यहां देखिए रिजल्ट

देख लिया ना हाथी नजर के सामने ही खड़ा है मगर इसे देखने के लिए तेज दिमाग का होना बहुत जरुरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *