जब सैफ अली खान को फ्राइंग पैन से मारना चाहती थीं अमृता सिंह, कहा- ‘मैं खूब रोईं और लड़ी जो कोई महिला…’ !

Posted on

अमृता सिंह और सैफ अली खान को अलग हुए लंबा अरसा हो गया। सैफ अपने पास्ट के बारे में कई बार बात कर चुके हैं। वहीं अमृता और सैफ का जब तलाक नहीं हुआ था तो उन्होंने अपनी मैरीड लाइफ पर बात की थी। सिमि ग्रेवाल के शो पर उन्होंने कई बातें साझा की थीं जैसे कि सैफ से शादी करके वह थोड़ी अच्छी और स्लो हो गई हैं। अमृता ने सैफ के दूसरी हिरोइनों के साथ काम करने पर अपनी इनसिक्योरिटीज भी बताई थीं। अमृता और सैफ की शादी 1991 में हुई थी और दोनों 2004 में अलग हो गए थे।

अमृता को लोग बोलते थे ‘बहनजी’ टाइप

अमृता सिंह को मुंहफट के तौर पर जाना जाता था। अमृता ने इस इंटरव्यू में बताया था कि लोग उन्हें उस वक्त थोड़ा बहनजी टाइप बुलाते थे। उन्होंने बताया था कि लोग अक्सर उनसे बात करने से पहले दो बार सोचते थे। सिमी ग्रेवाल के शो पर अमृता सिंह के साथ सैफ अली खान भी पहुंचे थे। जब पूछा गया कि क्या वह इनसिक्योर फील करती थीं? इस पर अमृता ने जवाब दिया था, अगर मैं कहूं कि नहीं तो यह झूठ होगा। मेरे साथ ऐसा हुआ है। हमारी अपनी दिक्कतें रही हैं, हमारे झगड़े हुए हैं। मुझे लगता है कि एक महिला के लिए इनसिक्योर फील करना नॉर्मल है।

सैफ बोले सच में मारा था फ्राइंग पैन

अमृता ने बताया कि वह मुश्किल वक्त से गुजरी हैं और इसे भयानक अनुभव बताया। वह बताती हैं, मैं रोई हूं, लड़ी हूं, कई चीजें की हैं जो कोई महिला करना चाहती है। मैं सैफ के सिर पर फ्राइंग पैन मार देना चाहती थी। इस पर सैफ ने मजाक में बताया कि वह उनको सच में मार चुकी हैं।

बच्चों के लिए दोनों हैं साथ

अमृता और सैफ की शादी काफी झगड़े के बाद बुरे मोड़ पर खत्म हुई थी। अमृता सारा और इब्राहिम दोनों की परवरिश अकेले कर रही हैं। वहीं सैफ भी बच्चों के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *