पटौदी खानदान की बेगम करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई फोटो शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस कई बार तैमूर और जेह बाबा संग फोटो शेयर करती हैं तो कई बार सैफ के साथ अपनी कोजी फोटोज. वहीं अब करीना ने सैफ (Saif Ali Khan) के साथ बीच पर किस करते हए ऐसी फोटो शेयर तक दी है जो इंटरनेट का पारा बढ़ा रही है. करीना की ये फोटो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और हर कोई इन सितारों की सेल्फी पर जमकर कमेंट कर रहा है.
करीना (Kareena Kapoor Khan) ने सैफ के साथ सोशल मीडिया पर जो सेल्फी शेयर की है वो बीच की है. फोटो में करीना कपूर बिना मेकअप नजर आईं. करीना ने एक साथ तीन फोटोज शेयर की हैं जिसमें ये दोनों सितारे बीच पर कोजी होते हुए दिखाई दिए.
खास बात है कि करीना ने तीन तस्वीरों में से एक बिना मेकअप फोटो भी शेयर की है. एक्ट्रेस ने बिना मेकअप लुक की सेल्फी काफी पास से खींची है जो देखते ही देखते वायरल हो गई.
करीना कपूर ने सैफ के साथ अपनी इन कोजी फोटोज को इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ शेयर किया है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘बीच पे जैकेट और किस…इंग्लिश चैनल.’ इसके साथ ही हैशटैग के साथ एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ‘क्या इंग्लैंड में यही समर है?’ एक्ट्रेस की इन फोटोज पर सेलेब्स और फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और दोनों की जोड़ी की तारीफ भी कर रहे.