शहनाज गिल खूबसूरत तो हैं ही लेकिन अपनी खूबसूरती से ज्यादा शहनाज अपने क्यूट अंदाज के लिए जानी जाती हैं. बिग बॉस 13 एक ऐसा रियलिटी शो रहा जिसकी हर याद शहनाज और सिद्धार्थ से जुड़ी है और सभी के जहन में आज भी जिंदा है. इस शो में शहनाज ने अपनी अदा से पूरे बिग बॉस को अपना दीवाना बना दिया था.
कभी खूब लड़तीं तो कभी पल में बच्चा बन जातीं शहनाज ने बात करने के लिए कौवे तक को अपना साथी बना लिया था और अब वो समंदर के पानी से बात करती हुई बेहद ही क्यूट लग रही हैं. शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट वीडियो शेयर कर अपना वही मस्ती भरी मासूम सी अदाएं दिखाई हैं.
लेटेस्ट वीडियो में शहनाज गिल समंदर किनारे नजर आ रही हैं और कह रही हैं दिन में चांद भी नहीं है लेकिन फिर भी समंदर की लहरें कितनी तेज़ हैं क्योंकि वो उन्हें देख अट्रैक्ट हो रही हैं. सिर्फ यही नहीं सना समंदर के पानी से लड़ती भी दिख रही हैं कि उसने उनके व्हाइट कपड़े खराब कर दिए. इस वीडियो में शहनाज की क्यूटनेस देख आपका दिन ना बन जाए तो कहना.
रियलिटी शो में धमाका करने के बाद अब शहनाज गिल बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. यही सपना लेकर शहनाज गिल पंजाब से मुंबई आई थीं और उन्होंने अपना वो जादू चला दिया. मुंबई आकर सपना यहां की हो गई. इसके लिए शहनाज काफी मेहनत भी कर रही हैं. गजब की ट्रांसफॉर्मेशन दिखाने के बाद शहनाज गिल अब फाइनली डेब्यू करने जा रही हैं. वो सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दीवाली में दिखेंगी. सलमान खान शहनाज के करियर को बनाने में उनकी पूरी मदद कर रहे हैं.