पिता की इस हरकत की वजह से अपने किसी सहेली को कभी घर नहीं बुलाती है अनन्या, जानें क्या है वजह !

Posted on

हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी फिल्मों में कदम रख चुकी हैं. वे कुछ एक फिल्मों में काम कर चुकी हैं और इन दिनों वे फ़िल्म ‘गहराइयां’ में नज़र आ रही हैं. इस फ़िल्म में अनन्या ने सुपरहिट अदाकारा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और धैर्य कारवा (Dhairya Karwa) के साथ काम किया है.

फ़िल्म गहराइयां (Gehraiyaan) 11 फरवरी को रिलीज हो चुकी है. इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है. फ़िल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन फ़िल्म में सभी कलाकारों की अदाकारी पसंद की जा रही है. वहीं अनन्या के काम को भी सराहा जा रहा है.

बता दें कि अनन्या के फ़िल्मी करियर की यह महज शुरुआत ही है. साल 2019 में उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर का आगाज किया था और अभी उन्हें करीब ढाई साल का समय हिंदी सिनेमा में हुआ है. उन्होंने गिनी चुनी फिल्मों में काम किया है. अपनी हालिया रिलीज फ़िल्म ‘गहराइयां’ के प्रमोशन के दौरान अनन्या ने एक बड़ा ख़ुलासा भी कियाहै .

अनन्या ने बताया है कि वे अपने घर पर गेस्ट को नहीं बुलाती हैं. उन्होंने इसके पीछे की वजह का भी ख़ुलासा किया है और अपने पिता चंकी पांडे का नाम लिया है. बता दें कि हाल ही में अनन्या ने एक साक्षात्कार में सायरस ब्रोचा के साथ बातचीत की थी. सायरस ब्रोचा के साथ बातचीत में उन्होंने एक मजेदार ख़ुलासा भी किया.दरअसल, फ़िल्म प्रमोशन के दौरान अनन्या की को-स्टार और मशहूर अदाकारा दीपिका पादुकोण ने ख़ुलासा कि उन्होंने कई बार खुद को अनन्या के घर इनवाइट करने की कोशिश की लेकिन वे इंकार कर देती हैं.

वहीं सायरस ने जब अनन्या से सवाल किया कि वह अपने घर किसी को क्यों नहीं बुलाना चाहती हैं तो अनन्या ने क्या जवाब दिया आइए जानते हैं. सायरस के सवाल का जवाब देते हुए अनन्या ने कहा कि, ‘इसका कनेक्शन उनके पिता चंकी पांडे से है. क्योंकि उनके पिता हमेशा टॉवल में घूमते रहते हैं. अगर आपको फिर भी मेरे घर आना है तो आ सकते हो’.अनन्या का जवाब सुनने के बाद फ़िल्म ‘गहराइयां’ की निर्देशिका शकुन बत्रा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि, मैंने अपने दिमाग में अभी से कई मीम इमेजिन कर लिए हैं’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *