टीवी इंडस्ट्री में नाम कमा चुकी सरगुन मेहता (Sargun Mehta) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। डेली सोप्स का हिस्सा बनने के बाद सरगुन मेहता ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में खूब काम किया और आज वहां उनकी गिनती बड़ी हीरोइनों में होती है। अपने बेबाक और मस्तमौला अंदाज से सरगुन मेहता अक्सर फैन्स का दिल जीत लेती हैं और अब सोशल मीडिया पर उनका एक धमाकेदार वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोग नागिन 6 एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा को लपेटे में लेने लगे हैं।तो चलिए जानते हैं कि आखिर सरगुन मेहता ने ऐसा कौन सा वीडियो शेयर कर दिया है?
दरअसल सरगुन मेहता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पैपराजी के सामने ओवरएक्टिंग करने वाले सेलेब्स की जमकर खिल्ली उड़ा रही हैं। सामने आए वीडियो में पहले सरगुन मेहता पैपराजी को देखकर काफी हैरान होती हैं और फिर कहती हैं कि ओह माई गॉड आप लोगों को पता कैसे चल जाता है कि मैं यहां हूं।
वीडियो में सरगुन ने दिखाया है कि इससे पहले सेलेब्स और पैपराजी में क्या बात होती है? सरगुन एक फोटोग्राफर को फोन करके पूछती हैं कि वह लोग कहां पर हैं क्योंकि वह स्पॉट होने वाले एरिया के आस-पास पहुंच चुकी है। वीडियो इतना मजेदार है कि आप अपनी हंसी रोक ही नहीं पाएंगे।
How celebs always get papped by the media paparazzi. A Reality by @sargun_mehtapic.twitter.com/IyLGg47NzU
— #BiggBoss_Tak👁️ (@BiggBoss_Tak) June 30, 2022
बता दें कि सरगुन मेहता के इस वीडियो को देखते ही लोग कॉमेंट बॉक्स में तेजस्वी प्रकाश का नाम ले रहे हैं। एक शख्स ने लिखा है, ‘कहीं ये सेलिब्रिटी तेजस्वी तो नहीं?’ वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा है, ‘अरे आपने तो तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा को एक्सपोज कर डाला।’ कुछ लोग बिग बॉस 13 से सुर्खियां बटोर चुकी शहनाज गिल का भी नाम ले रहे हैं।