लाइव शो के में उड़ाया वाइफ गिन्नी का मज़ाक, बाद में कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर मांगी माफ़ी, देखें वायरल वीडियो !

Posted on

देश के पॉप्युलर कमीडियन कपिल शर्मा इन दिनों कनाडा टूर पर हैं। वह अकेले नहीं हैं। बल्की चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती और कृष्णा अभिषेक सभी उनको कंपनी दे रहे हैं। ये सभी इसलिए गए हैं क्योंकि वो वहां लाइव परफॉर्म कर रहे हैं। लाइव ऑडियंस को एंटरटेन कर रहे हैं। कमीडियन भी सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो शेयर करके फैन्स को अपडेट देते रहते हैं। अब कपिल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी पत्नी को लाइव शो के दौरान सॉरी बोल रहे हैं। ऐसा क्यों, आइए आगे बताते हैं।

दरअसल, कपिल एंड शो की टीम के दो लाइव शो थे। एक था 25 जून को कनाडा के वैंकूवर में और दूसरा है 3 जुलाई को टोरंटो में। किसी भी व्यक्ति को अगर इस शो में जाना है, तो उसके लिए कपिल ने एक लिंक भी शेयर की थी, जहां से फैन्स टिकट ले सकते थे। खैर अब एक शो तो हो चुका है। जिसमें कमीडियन ने सिद्धू मूसेवाला को ट्रिब्यूट भी दिया था। अब एक और वीडियो आया है, जिसमें वह बीवी (Ginni Chatrath) से माफी मांग रहे हैं। इस वीडियो में कपिल शर्मा स्टेज पर हैं। वहीं, हजारों की भीड़ सामने बैठी हुई है। उनसे वह कह रहे हैं, ‘आप सबके लिए, गिन्नी तू मेरी कभी नहीं सुनती. देख कितने लोग मुझे सुनने आए हैं।’

कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ को कहा सॉरी

कपिल (Kapil Sharma) ने इसके साथ एक कैप्शन लिखा है, ‘सॉरी गिन्नी चतरथ।’ बेसिकली ये एक ताना था जो लाइव शो से कपिल ने पत्नी को मारा है। इस चंद सेकेंड की क्लिप के बाद करीबियों के साथ-साथ फैन्स की भी हंसी छूट गई। सभी ने कॉमेंट सेक्शन में लाफिंग इमोजी शेयर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *