शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) को बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ी माना जाता है. शाहिद भले ही बॉलीवुड के एक बड़े स्टार हैं लेकिन मीरा राजपूत भी उनसे कम नहीं है. मीरा को सोशल मीडिया क्वीन कहना गलत नहीं होगा आए दिन उनके पोस्ट इंटरनेट पर वायरल होते ही रहते हैं. इन दिनों शाहिद और मीरा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पति के साथ कोजी होती नजर आ रही हैं.
शाहिद मीरा का रोमांस
शाहिद और मीरा (Shahid Mira Video) आए दिन कोजी मोमेंट शेयर करते रहते हैं और इस बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खलबली मचा रहा है. इस वीडियो में शाहिद और मीरा किसी पार्टी में डांस करते नजर आ रहे हैं और तभी मीरा शाहिद को अपनी तरफ खींचती है और उन्हें किस करती है. शाहिद मीरा के इस क्यूट वीडियो पर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
शाहिद से मीरा हैं 12 साल छोटी
आपको बता दें, शाहिद (Shahid Kappor Wedding) ने साल 2015 में दिल्ली की लड़की मीरा राजपूत से अरेंज मैरिज की थी. शाहिद का इस तरह अरेंज मैरिज करना कई लोगों के लिए चौंकाने वाला था, ऐसा इसलिए क्योंकि शाहिद का नाम बॉलीवुड की कई हसीनाओं के साथ जुड़ा था और उम्मीद भी यही की जा रही थी कि वो किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से ही शादी करेंगे. मीरा शाहिद से एक या दो साल नहीं बल्की पूरे 12 साल छोटी हैं और जब इनकी शादी हुई थी तब वो सिर्फ 21 साल की थीं. दोनों दो बच्चों के माता पिता बन गए हैं.
पिता ने भेजा मीरा के घर रिश्ता
शाहिद और मीरा की पहली मुलाकात एक सत्संग में हुई थी. शाहिद पिता पंकज कपूर के साथ दिल्ली में होने वाले एक सत्संग में अक्सर आया करते थे. इसी सत्संग में मीरा का परिवार भी आता-जाता था. दोनों परिवारों के बीच बॉन्डिंग बढ़ी तो रिश्ता बनाना के बात हुई और परिवारों के इस मिलन के चलते ही शाहिद और मीरा की मुलाकात हुई. दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर पंकज कपूर ने मीरा की फैमिली को शादी का प्रपोजल भेजा और फिर दोनों ने सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया.