‘तारक मेहता’ शो में नए ‘नट्टू काका’ की एंट्री, इस शख्स ने ली घनश्याम नायक की जगह !

Posted on

पिछले 14 साल से टीवी का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज घर-घर में मशहूर हो चुका है। इसका हर एक किरदार दर्शकों के दिलो-दिमाग पर छाया हुआ है। दया भाभी से लेकर आत्माराम भिड़े, हंसराज हाथी, बाघा और नट्टू काका इन सभी किरदारों की लोगों के दिल में खास जगह है। पहले डॉ. हंसराज हाथी और फिर जेठालाल की दुकान में काम करने वाले नट्टू काका का निधन हुआ है, तब से जैसे इनके सेट पर मातम सा छा गया है। नट्टू काका को गुजरे नौ महीने हो गए हैं, तब से इनके सेट पर किसी भी नए चेहरे की एंट्री नहीं हुई है।

अब खबर है कि शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी को नट्टू काका के रूप में एक नया चेहरा मिल गया है। अब एक बार फिर नट्टू काका आपको नए चेहरे में पुराने तरीके से हंसाने आ गए हैं। हाल ही में असित कुमार मोदी ने एक वीडियो शेयर किया है।

इस वीडियो में पहले वह जेठालाल की दुकान के अंदर जाते हैं और पूरी दुकान का मुआयना करते हैं। फिर वह कहते हैं कि इस दुकान को देखने के बाद आपको हमेशा नट्टू काका की याद आएगी। फिर नट्टू काका की कुछ पुरानी क्लिप्स चलने लगती हैं।असित मोदी बताते हैं कि नट्टू काका यानि घनश्याम नायक एक साल तक कैंसर से जूझते रहे जिसके बाद  3 अक्टूबर 2021 को उनका निधन हो गया था।

वह एक ऐसे कलाकार थे जिन्हें भुलाया नहीं जा  सकेगा। लेकिन पिछले 13 साल से नट्टू काका का किरदार निभा रहे धनश्याम नायक को रिप्लेस करना आसान नहीं था, पर किरदार कभी नहीं मरा करता। उन्होंने नए नट्टू काका से परिचय करते हुए बताया कि पुराने नट्टू काका ने नए नट्टू काका को भेजा है। जैसे आपने उन्हें अपना प्यार दिया है, वैसे ही इनको भी खूब प्यार दीजिए।

नए नट्टू काका का नाम किरण भट्ट है। किरण भट्ट गुजराती के मशहूर एक्टर-प्रोड्यूसर-डायरेक्टर हैं। बता दें ये सीरियल पिछले 14 साल से सब टीवी पर प्रसारित हो रहा है। सबसे पहले इस शो से दिशा वकानी ने अलविदा कह दिया, फिर पुरानी अंजली भाभी यानि नेहा मेहता ने शो छोड़ दिया है। कुछ दिनों पहले तारक मेहता यानि की शैलेष लोढ़ा भी शो में नजर नहीं आ रहे हैं, उन्होंने भी तारक मेहता को अलविदा कह दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *