सरयू नदी में स्नान के दौरान ‘पति ने सरेआम किया पत्नी को किस’, लोगों ने सरेआम कर दी पति की धुनाई !

Posted on

अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण हो रहा है. ऐसे में कई श्रद्धालु वहां दर्शन करने के लिए जाते हैं. लेकिन यहां एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां की सरयू नदी (Sarayu River) में पति-पत्नी स्नान कर रहे थे. इसी बीच पति ने अपनी पत्नी को खुले में ही किस (Kiss) कर लिया. लेकिन वहां मौजूद लोगों की नजर उन पर चली गई. लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और पति की पिटाई कर दी. मामले का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में नौजवान पति-पत्नी सरयू नदी में लोगों के बीच नहाते हुए दिख रहे हैं. इसी दौरान पति ने पत्नी को किस कर लिया. लेकिन ये किस पति के आफत बनकर टूट पड़ी. उसकी पत्नी ने ये सोचा भी नहीं होगा कि ये किस इतनी भारी पड़ जाएगी कि उसके पति सरेआम पिटाई हो जाएगी. एक के बाद एक युवक पिटाई शुरू करते हैं और चंद सेकंड में ही यह सिलसिला सामूहिक पिटाई में बदल जाता है. सरयू नदी को वाटर पार्क समझना इस नव दंपत्ति के लिए ऐसा सबक बन गया जो वो जिंदगी भर नहीं भूलेंगे.

 

योग दिवस के दिन हुई घटना

ये घटना मंगलवार की है. सरयू नदी के किनारे भी मंगलवार को योग-डे पर योगाभ्यास हुआ. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि मंत्री के जाने के दो घंटे बाद की ये घटना है. देर रात इससे जुड़े दो वीडियो भी सामने आ गए. इसमें नहाते समय पति अपनी पत्नी को किस करता दिख रहा है. दूसरे में उसकी पिटाई की जा रही है.

 परिवार के साथ नहा रहे थे अन्य लोग

आपत्ति जताने वालों का कहना था कि उनके परिवार (Family) भी वहीं मौजूद थे, ऐसे में पति-पत्नी (Husband Wife) का अश्लीलता फैलाना उन्हें सहन नहीं हुआ. लोगों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सार्वजनिक जगहों पर ऐसी अभद्रता नहीं करनी चाहिए. सूचना पर पहुंचे लक्ष्मण घाट (Lakshman Ghat) चौकी के पुलिसकर्मियों ने मामले में कुछ भी बोलने से मना कर दिया. करीब 30 साल की उम्र के पति को 20 मिनट तक 2-3 लोगों ने पीटा. इससे उसके चेहरे, कंधे और पीठ पर चोटें आई हैं.

Source: ABP News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *