सड़क पर चलते-चलते लड़खड़ाईं शाहरुख़ की बेटी सुहाना, वीडियो देख फैंस बोले- ‘ओवर स्टाइल में…’

Posted on

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाह रुख खान की लाड़ली सुहाना खान इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म आर्चीज को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। लेकिन अब उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक सेलून के बहार स्पॉट किया गया है।

इस वीडियो में सुहाना खान ब्लैक क्रॉप टॉप और ग्रे कलर का ट्राउजर के साथ एक जैकेट भी पहने हुए दिख रही हैं। वीडियो में वो एक डार्क सनग्लाज पहने हुए भी नजर आ रही हैं। इस वायरल वीडियो में सुहाना हर बार की तरह पैपराजी फोटोग्राफर को अनदेखा कर चलती हुई नजर आ रही हैं, लेकिन सड़क पर गड्ढा होने के चलते सुहाना का पैर मुड़ जाता है।

जिससे उनका थोड़ा-सा बैलेंस डगमगा जाता है, लेकिन वो अगले ही सेकेंड संभल जाती है। इस पूरे घटना क्रम के बाद सुहाना को यूजर बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं और जमकर उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं।

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ओवर स्टाइल में मर गई। दूसरे ने लिखा, स्टाइल कुछ ज्यादा ही मार लिया। जबकि एक अन्य यूजर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, बच गई गिरते गिरते… फिर भी स्टाइल में चलती रही। साथ ही एक यूजर ने लिखा, गिरत-गिरते बची।

बता दें, सुहाना खान हाल ही में अपनी फिल्म आर्चीज की डांस रिहर्सल के लिए पहुंची थीं। जहां उन्होंने पैपराजी फोटोग्राफर्स के बार-बार बोले पर भी उन्हें कोई जवाब नहीं दिया था। तब भी यूजर्स ने उनकी जमकर क्लास लगाई थी।

आपको बात दें, सुहाना खान जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म द आर्चीज में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर और अभिनेता बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में सुहाना वेरोनिका लोज, खुश कपूर बेट्टी कपूर और अगस्त्य नंदा आर्ची एंड्र्यूज के पेप कॉमिक्स स्टैंडअलोन किरदार में नजर आ रहे हैं, लेकिन अभी फिल्म को कास्टों को लेकर आधिकारिक एलान नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार, द आर्चीज कॉमिक्स के हिंदी रूपांतरण है, जो 60 के दशक में स्थापित म्यूजिकल लाइव-एक्शन पर बेस्ड होगी। इस फिल्म को जोया अख्तर, रीमा कागती और शरद देवराजन द्वारा टाइगर बेबी और ग्राफिक इंडिया के बैनर तले बनाया जा रहा है। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी ये फिल्म अगले साल, 2023 में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *