‘बालिका वधू’ की ‘सुगना’ Veebha Anand हो गई हैं बेहद ग्लैमरस, अब जी रही है ऐसी जिंदगी !

Posted on

टीवी की दुनिया में अपने किरदार से तहलका मचाने वालीं ‘बालिका वधु’ के पहले सीजन की ‘सुगना’ उर्फ विभा आनंद इन दिनों छोटे पर्दे से दूर हैं। उन्हें उस रोल से पहचान भी मिली थी और दर्शकों का ढेर सारा प्यार भी। लेकिन वह 2008 में शुरू हुए उस शो के बाद से ऐसी गायब हुईं कि दोबारा उनको देखने के लिए जमाने बीत गए। घांघरा-चोली में सिर पर चुन्नी डाले वह डरी-सहमी सी दिखाई देने वाली विभा आनंद आज के वक्त में काफी मॉडर्न हो गई हैं।

उनका दिलकश अंदाज हैरान कर देता है कि क्या ये वही सुगना जीजी है, जो स्क्रीन पर भोली-भाली सी दिखाई देती थीं। चलिए जानते हैं आज कल वह कैसी दिखती हैं।विभा आनंद ने टीवी की दुनिया में कई सारे डेली सोप किए हैं।

इसमें ‘संस्कार लक्ष्मी’, ‘कैसी ये यारियां’, ‘ये है आशिकी’ और ‘महाभारत’ शामिल है।विभा आनंद ने ‘बालिका वधु’ ने आनंदी की ननद का रोल किया था। इसमें उनके पति का रोल बॉलिवुड ऐक्टर विक्रांत मेस्सी ने निभाया था।

विभा आनंद ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी दिलकश तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। इंस्टाग्राम की बात करें तो वहां उनके 504K फॉलोवर्स हैं।

विभा आनंद को ट्रैवलिंग का बेहद शौक है। उनके इंस्टा पोस्ट में आपको नई-नई जगहों की फोटोज भी देखने को मिल जाएंगी।विभा आनंद का जन्म 8 सितंबर 1990 को उत्तराखंड के देहरादून में हुआ था। वह अभी 32 साल की हैं।

विभा आनंद ने साल 2011 में ‘इसी लाइफ में’ से बॉलिवुड डेब्यू किया था। इसे विधि कसलीवाल ने डायरेक्ट किया था।विभा आनंद ने फिल्मों और टीवी के अलावा OTT की तरफ भी रुख किया है। वह ‘अनकही अनसुनी’ और ‘ग्लिटर’ में भी नजर आ चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *