खतरनाक चैलेंज का सामना करते हुए बेहोश हुईं जन्नत जुबैर, फैंस की बढ़ी चिंता, देखें Video !

Posted on

खतरों के ख‍िलाड़ी 12 की शूट‍िंग जोरों शोरों से चल रही है. अब तक सामने आए प्रोमोज में कंटेस्टेंट्स को एक से बढ़कर एक खतरनाक चैलेंज का सामना करते देखा जा चुका है. अब शो के लेटेस्ट प्रोमो में यंग कंटेस्टेंट जन्नत जुबैर के स्टंट को दिखाया गया है, जिसे करते हुए जन्नत बेहोश हो जाती हैं.

प्रोमो में देखा जा सकता है, जन्नत वॉटर बेस्ड स्टंट करती हैं. वे प्लेक्सीग्लास टैंक से पानी में कूदती हैं और फिर प्रोमो के एंड होने तक वे बेहोश दिखाई देती हैं. बाद में स्टाफ उन्हें पानी से निकालते हैं. ये वीडियो देखकर जन्नत के फैंस की चिंता बढ़ सकती है. अब जन्नत इस स्टंट को पूरा कर पाईं या नहीं, ये तो शो आने पर पता चलेगा.

जन्नत इस सीजन की सबसे यंगेस्ट कंटेस्ट में से एक हैं. लेक‍िन शो में दिए गए बेहद खतरनाक चुनौतियों को जन्नत ने जाबांजी से पूरा कर दिखाया है. अपने शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत जन्नत को शो के होस्ट रोह‍ित शेट्टी समेत को-कंटेस्टेंट्स से तारीफें मिलती हैं. जन्नत के फैंस भी अपनी इस यंग स्टार को इस शो पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

खतरों के ख‍िलाड़ी 12 में टीवी की दुन‍िया के कई बड़े नाम दिखाई देंगे. इनमें से एक हैं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक. रुबीना के साथ जन्नत जुबैर की बॉन्ड‍िंग बेहद खास है. बीते दिनों रुबीना ने एक इंटरव्यू में जन्नत के साथ अपनी बॉन्ड‍िंग पर बात की. उन्होंने कहा क‍ि जन्नत ने अपनी परफॉर्मेंस से उन्हें सरप्राइज कर दिया है. रुबीना ने इस यंग स्टार को ‘छोटा पैकेट बड़ा धमाका’ कहकर कॉम्प्लीमेंट दिया है. वो कहती हैं क‍ि जन्नत हर एक टास्क को ब‍िना पलक झपकाए पूरा कर देती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *