अर्जुन कपूर ने इस बार अपना 37वां जन्मदिन पेरिस में मनाया और अपनी लेडी लव मलाइका अरोड़ा के साथ इसे इंजॉए करते दिखे। जीं हां, मलाइका और अर्जुन इस वक्त पेरिस में हैं, जहां से उनकी कुछ रोमांटिक और क्लासी तस्वीरें सामने आई हैं। मलाइका ने खुद अपने सोशल मीडिया पर भी कुछ फोटोज को शेयर किया है, जिसमें उनका स्टाइल गजब का लग रहा है। हसीना अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन के साथ रोमांटिक टाइम बिताते हुए नजर आ रही हैं। इस खास दिन के लिए अदाकारा ने बोल्ड कपड़ों को कैरी किया था, लेकिन उसमें स्टाइल का ऐसा तड़का लगाया था कि बस हर कोई उन्हें देखता ही जा रहा था। वहीं अर्जुन भी अपने बर्थडे पर एकमद डैपर लग रहे थे।
मलाइका ने अपने लिए जिन आउटफिट्स का चुनाव किया था, वो एकदम कैजुअल लुक वाले थे, जो उन्हें बहुत हॉट लुक दे रहा था। उन्होंने बोल्डनेस का तड़का लगाने के लिए ब्रालेट के साथ क्रॉप शर्ट को कैरी किया था। मलाइका और अर्जुन के लुक में खास बात यह थी कि दोनों ही वाइट कपड़ों में ट्विनिंग करते हुए दिखाई दिए। अर्जुन ने वाइट शर्ट के साथ ब्लैक पैंट्स और ब्लैक बूट्स पहने थे, जिसमें वह किसी हैंडसम हंक से कम नहीं लग रहे थे।
अब मलाइका के लुक पर डिटेलिंग में नजर डालें, तो उन्होंने जिस ब्लैक कलर की ब्रालेट टॉप को पहना था, उसमें डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन थी, जिसमें उनका क्लीवेज पोर्शन भी साफ शो होता दिख रहा था। इस लुक को हद से ज्यादा बोल्ड होने से बचाने के लिए हसीना ने वाइट कलर की क्रॉप शर्ट कैरी की थी, जिसकी कॉलर बटन को उन्होंने बंद कर रखा था। इस शर्ट को हसीन बाला ने इटालियन फैशन ब्रैंड Miu Miu से पिक किया था, जिसके कपड़ों की कीमत काफी महंगी होती है।
मलाइका की शर्ट क्रॉप थी, जिस कारण उनका टोन्ड मिडरिफ हाईलाइट होता हुआ नजर आ रहा था। वहीं उनके साइड कर्व्स भी आसानी से शो हो रहे थे। हसीना ने अपने इन अपर वेअर के साथ लाइट ब्लू कलर की ईजी पैंट्स पहनी थी, जो बहुत ही आरामदायक लग रही थी। अपने लुक में थोड़ी कूलनेस ऐड करने के लिए मलाइका ने शर्ट की स्लीव्स को ऊपर की तरफ चढ़ा रखा था।
मलाइका के साथ तस्वीरों में फैशन डिजाइनर बिभू मोहापात्रा भी नजर आए, जिन्होंने सबसे पहले उनकी और अर्जुन की तस्वीरों को शेयर किया था। वैसे हसीना ने अपने लुक में स्टाइल का तड़का लगाने के लिए ब्लू एंड वाइट कलर के स्पोर्ट्स शूज पहने थे, वाइट कलर की कैप लगाई थी और रोजी चीक्स के साथ रेड लिप्स से अपने लुक को राउंड-ऑफ किया था। वहीं कुछ तस्वीरों में उनके बड़े-बड़े ब्लैक सनग्लासेस भी काफी क्लासी लग रहे थे।