बॉलीवुड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) 26 जून को अपना 37वां जन्मदिन मनाएंगे. ऐसे में बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया तक, उनके जन्मदिन को लेकर अच्छा खासा बज बन चुका है. मीडिया रिपोट्स की मानें तो हर बार की तरह, इस बार बार भी अर्जुन कपूर अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) संग मुंबई से दूर पेरिस में अपना रोमांटिक बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे.
इसी बीच कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वहीं मलाइका भी अपने बॉयफ्रेंड को स्पेशल फील करवाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने 72 घंटे पहले ही अर्जुन को कई खास गिफ्ट्स दे कर उन्हें अपने प्यार का एहसास करवाया है.
बता दें कि बीती रात को अर्जुन-मलाइका साथ-साथ देखे गए. मुंबई एयरपोर्ट से कपल की कई सारी फोटो और वीडियो हो रहा है, जिसमें मलाइका ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने अपने एयरपोर्ट लुक को ब्लैक बूट्स के साथ कंप्लीट किया. बात करें अर्जुन कपूर के एयरपोर्ट लुकी तो, वह ब्लैक लेदर जैकेट के साथ टी-शर्ट और डेनिम में नजर आए. अर्जुन-मलाइका के वेकेशन को लेकर बॉलीवुड फोटोग्राफर विरल भयानी ने उनके एयरपोर्ट वीडियो को शेयर करते हुए दिया है.
मलाइका ने भेजे गिफ्ट्स
अब मालाइका के गिफ्ट्स की बात करें तो, इस बारे में अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि मलाइका ने उनके जन्मदिन के मौके पर एडवांस में कई सारे बर्थडे गिफ्ट्स भेजें है. इसके साथ ही उन्होंने गिफ्ट की तस्वीरों शेयर की है, जिसमें ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप रैपर में पैक्ड एक बॉक्स दिख रहा है. इससे शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा, ’72 घंटे पहले वो आपको याद दिलवाती हैं कि यह आपका बर्थडे वीकेंड है.’ इसके साथ ही अर्जुन ने मलाइका को टैग भी किया.
फैंस को है कपल की शादी का इंतजार
आपको बता दें कि मलाइकाऔर अर्जुन लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों एक्टर्स करीब 4 साल से भी अधिक समय से एक दूसरे के साथ हैं. दोनों अक्सर बॉलीवुड की पार्टी , डिनर और अन्य इवेंट में साथ में एंट्री करते हुए देखे जाते हैं. इनके रिलेशनशिप की चर्चा आए दिन होती रहती है. फैंस को अब इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कपल की शादी के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इस साल नवंबर या दिसंबर की सर्दियों में अर्जुन और मलाइका शादी के बंधन में बंध सकते हैं. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है.