Shamshera के Trailer Launch से पहले रणबीर कपूर का हुआ एक्सीडेंट, ऐसा हुआ गाड़ी का हाल !

Posted on

रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. तेजी से वायरल हो रहे इस ट्रेलर में पहली बार रणबीर कपूर को एक डकैत के किरदार में देखा गया. शमशेरा की कहानी एक डकैत (रणबीर कपूर) की है, जिसके आतंक से परेशान होकर गांव के लोग ब्रिटिश पुलिस के पास जाते हैं. यही पर शुद्ध सिंह (संजय दत्त) चीजें अपने हाथों में लेकर शमशेरा की अक्ल ठिकाने लगाने और उसे पकड़ने का जिम्मा अपने हाथ लेता है. इस मजेदार और बढ़िया ट्रेलर के लॉन्च इवेंट में रणबीर कपूर ने बताया कि उनका एक्सपीरियंस कैसा था.

रणबीर कपूर से पूछा गया कि उनके लिए संजय दत्त के साथ शमशेरा में काम करना कैसा रहा? इसपर सबसे पहले उन्होंने बताया कि कैसे उनका दिन मुश्किल जा रहा है. शमशेरा के लॉन्च इवेंट में आने से पहले रणबीर कपूर का एक्सीडेंट हो गया था. इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, ‘मेरा दिन अभी तक काफी खराब जा रहा है. मैं टाइम का बहुत पक्का हूं तो मेरा ड्राइवर इंफिनिटी मॉल (गलत लोकेशन) लेकर पहले गया. वहां बेसमेंट में देखा तो कोई नहीं था. फिर मैं लेट हो गया. ग्लास टूट गया. बाहर निकला तो किसी ने मेरी गाड़ी ठोक दी. ग्लास टूट गया तो करण ने बोला शुभ होता है. अब मैं यहां पहुंचा हूं.’

इसके आगे उन्होंने संजय दत्त के साथ काम करने के एक्सपीरियंस पर बात की. उन्होंने कहा, ‘आपके सवाल का जवाब देने के लिए मैं कहूंगा कि मेरे साथ खड़ा यह शख्स मेरा आइडल है. मेरे पहले हीरो यही थे. मेरे कमरे में इनका पोस्टर हुआ करता था. पहले मुझे इन्हें जानने का मौका मिला था और फिर इनके किरदार को निभाने का चांस मिला और अब मुझे उसने लड़ने का मौका मिला है. यह सफर बेहतरीन रहा है. क्योंकि यह मुझे एक भाई और दोस्त की तरह ट्रीट करते हैं.’

रणबीर बोले, ‘अगर मैं खराब फिल्में करता हूं तो मुझे यह डांटते हैं. मुझे याद है जब मैं बर्फी और रॉकस्टार कर रहा था तब मैं उनके जिम में वर्कआउट करता था. रोज वह आते थे और कहते थे कि यार तू तो दो साल से मेरे जिम में आ रहा है तेरी बॉडी कहां है. वो बार बार कहते थे तू अब बर्फी कर रहा है, तेरी अगली फिल्म क्या होगी पेड़ा-लड्डू? वो मुझे हमेशा कुछ बेहतर करने के लिए कहते हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि शमशेरा सबको पसंद आएगी.’

शमशेरा, 22 जुलाई 2022 को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में रणबीर कपूर, डकैत शमशेरा के रोल में हैं. वहीं संजय दत्त, ब्रिटिश सरकार के लिए काम करने वाले पुलिस अफसर का रोल निभा रहे हैं. फिल्म में वाणी कपूर को रणबीर संग रोमांस करते देखा जाएगा. इसे डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने बनाया है और यश राज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *