रिलीज से पहले सितारों ने उड़ेला जुगजुग जियो पर प्यार, करण जौहर बनें गेम चेंजर तो कियारा बनीं बॉस !

Posted on

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की मच अवेटेड फिल्म ‘जुगजुग जियो’ (Jugjugg Jeeyo) 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. रिलीज से पहले इस फिल्म की मुंबई में शानदार स्क्रीनिंग रखी गई. इस दौरान बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे. इस फिल्म को देखने के बाद सितारों ने सोशल मीडिया पर फिल्म के रिलीज से पहले ही इसका रिव्यू शेयर कर दिया. आप भी जानिए रिलीज से पहले फिल्म देखने के बाद सितारों ने इस फिल्म को लेकर क्या कहा.

नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने इस मल्टीस्टारर फिल्म को देखने के बाद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर दिल की बात कही. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- ‘फिल्म रिलीज होने से पहले फिल्म देखी. इसे आप सही मायने में कह सकते हैं कि बेहतरीन फिल्म. जुगजुग जियो फिल्म में मस्ती भी है और मनोरंजन भी. सभी लोगों वरुण धवन, कियारा, अनिल कपूर और नीतू कपूर ने बेहतरीन अभिनय किया. इसके साथ ही नेहा ने करण जौहर को गेम चेंजर बताया.’

वहीं फिल्म मेकर शरण शर्मा ने इंस्टा स्टोरी पर फिल्म का रिव्यू देते हुए लिखा- ‘ह्ययूमर, ड्रामा और सब कुछ. हैट्स ऑफ राज मेहता इस बेहतरीन फिल्म के लिए. मनोरंजन से भरी हुई ये फिल्म. पूरी टीम को बधाई.’

फिल्म मेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस फिल्म को देखने के बाद कियारा आडवाणी की जमकर तारीफ की. सिद्धार्थ ने अपने रिव्यू में कियारा को बॉस भी कहा.

‘जुगजुग जियो’ फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर के अलावा मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली हैं. फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है जबकि राज मेहता ने इसका निर्देशन किया है. अब देखना होगा कि ये फिल्म दर्शकों की कसौटी पर कितनी खरी उतरती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *