पत्नी शबाना की सादगी देख मनोज बाजपेयी को हो गया था प्यार ,पहली बार ऐसे मिली थी शबाना !

Posted on

हिंदी फिल्मों के शानदार अभिनेता मनोज बाजपेयी आज 53 साल के हो गए हैं. मनोज का जन्म 23 अप्रैल 1969 को बिहार में हुआ था. मनोज ने अपनी दमदार अदाकारी के दम पर दर्शकों के दिलों में अपनी बड़ी और ख़ास जगह बनाई है. मनोज का नाम बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में गिना जाता है.

मनोज बाजपेयी ने काफी संघर्ष करके बड़ा और ख़ास मुकाम हिंदी सिनेमा में पाया है. बिहार के एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्में मनोज ने बॉलीवुड की दुनिया में न केवल बेहतरीन काम किया बल्कि बॉलीवुड पर वे सालों से राज भी करते आ रहे हैं. मनोज ने हिंदी सिनेमा के साथ ही छोटे पर्दे पर भी काम किया है और वे वेब सीरीज में काम करके भी धूम मचा चुके हैं.

मनोज हिंदी सिनेमा से 28 सालों से जुड़े हुए हैं. जब मनोज महज 9 साला के थे तब ही उनकी रूचि अभिनय में थी. आगे जाकर उन्होंने अपने इस सपने को जीया और देखते ही देखते वे हिंदी सिनेमा के बेहतरीन कलाकार बन गए. उन्होंने पहले थिएटर ज्वाइन किया था और फिर टीवी पर काम किया.

मनोज टीवी पर भी देखने को मिले हैं. उन्होंने ‘स्वाभिमान’ नाम के धारावाहिक में काम किया है. यह धारावाहिक दूरदर्शन चैनल पर आता था. वहीं जल्द ही मनोज बड़े पर्दे पर भी नजर आए. उनकी पहली फिल्म ‘शेखर कपूर’ के निर्देशन में बनी ‘बैंडिट क्वीन’ थी.

लोगों की नजरों में मनोज साल 1998 में आई फिल्म ‘सत्या’ से आए थे. इस फिल्म में उनका काम खूब सराहा गया और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. मनोज गैंग्स ऑफ वासेपुर, द फैमिली मैन, अय्यारी, एलओसी कारगिल, सोनचिरैया, डायल 100, द फैमिली मैन जैसी कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम करके लोकप्रिय हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *