बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान जो किसी पहचान की मोहताज नहीं है. बॉलीवुड फिल्मी दुनिया में खूब नाम कमा कर कोरियोग्राफर फराह खान ने खास मुकाम हासिल किया है. जो कम लोगों को हासिल हो पाता है.





फराह खान की निजी जिंदगी को लेकर चर्चा करेंगे यह तो सभी जानते हैं फराह खान ने खुद से 8 वर्ष छोटे शिरीष कुंदर से वर्ष 2004 में शादी की थी.





लेकिन शिरीष कुंदर के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं शिरीष कुंदर बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे 4 वर्ष तक उन्होंने मोटरोला कंपनी में बतौर इंजीनियर काम किया था. पहली मुलाकात पर से शरीष की कब और कैसे हुई और शादी तक बात कैसे पहुंची. इस विषय पर आप से चर्चा करते हैं.





बॉलीवुड में एंट्री से पहले ही इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हुआ करते थे. 4 वर्ष तक उन्होंने मोटरोला कंपनी में बतौर इंजीनियर काम किया था. लेकिन उनकी ड्रीम जॉब ना थी.





शिरीष बॉलीवुड में काम करना चाहते थे. ऐसे मे अपने सपने के लिए शिरीष ने अभिनय की दुनिया में भाग्य आजमाना चाहा जब उन्होंने एडिटर के तौर पर पहले अपनी पहचान बनाई.





तब उनकी पहली मुलाकात शिरीष से फिल्म मैं हूं ना के सेट पर हुई थी. शिरीष कुंदर पहली नजर में ही फराह को दिल दे बैठे थे. यही कारण था कम सैलरी ऑफर के बाद भी उन्होंने फराह के साथ काम करने से इनकार नहीं किया. शिरीष फरहा के साथ समय बिताने के लिए उनके साथ काम करने लगे और दूसरी ओर फराह खान शिरीष की फीलिंग से पूरी तरह से अनजान थी.
बता दें शिरीष ने फराह खान को पहली बार मैं हूँ ना के सेट पर ही प्रपोज़ किया था.दोनों पहली बार एक साथ काम कर रहे थे.
ऐसे में दोनों के बीच कई बार कई मुद्दों को लेकर नोक झोक भी हुआ करते थी.रोज की तरह उस दिन भी फराह और शिरीष के बीच नोकझोंक हो रही थी. तभी शिरीष ने बीच सेट पर फराह को प्रपोज कर दिया और उसे अपने दिल की बात कह दी.