लेजेंड्री एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) फिल्मों में वापसी कर चुकी हैं. 24 जून को इनकी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ रिलीज हो रही है. फैन्स इन्हें फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हो रहे हैं. आखिरी बार नीतू कपूर को फिल्म ‘बेशरम’ में देखा गया था. अपनी कमबैक फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान नीतू कपूर मीडिया से रूबरू हुईं. मीडिया संग बातचीत में नीतू कपूर से पूछा गया कि ऋषि कपूर से उन्हें क्या सलाह मिली जो उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान इस्तेमाल की. एक्ट्रेस ने बताया कि ऋषि कपूर ने उन्हें दरअसल कोई सलाह नहीं दी. दिवंगत पति को याद करते हुए नीतू कपूर ने ने ऋषि कपूर को एक ब्लेसिंग बताया.
इस इंटरव्यू के दौरान नीतू कपूर को एक मजेदार किस्सा याद आया जो उन्होंने बताया. नीतू कपूर ने कहा कि जब ऋषि कपूर अस्पताल में थे तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट उनसे मिलने गए थे. ऋषि कपूर ने उन दोनों को ‘वेल्ले लोग’ कहा था, क्योंकि दोनों ही आईसीयू में पूरा दिन बैठे रहे थे.
ऋषि कपूर को याद करते हुए नीतू कपूर ने कहा, “वह मेरे लिए ब्लेसिंग है और उनका हाथ मेरे ऊपर है. वह हमेशा मेरे साथ रहेंगे. जितना भी प्यार मुझे आसपास के लोगों से मिल रहा है, यह उन्हीं की बदौलत मिल रहा है. वह मुझे खुश देखना चाहते थे. इसलिए मुझे यह खूबसूरत बहूरानी मिली है, मेरी आलिया. मैं और क्या मांग सकती हूं. वह इतनी लवली है. यह पूरा का पूरा उन्हीं का आशीर्वाद है. वह चाहते थे कि दोनों बच्चे शादी करें, जब वह अस्पताल में थे. उन्होंने कहा था कि अब कर लो यार शादी.”
अस्पताल का किस्सा याद करते हुए नीतू कपूर ने कहा, “एक बहुत मजेदार किस्सा मुझे याद आ रहा है. जब मेरे पति अस्पताल में थे तो रणबीर और आलिया पूरा दिन आईसीयू में बैठे रहते थे, क्योंकि वह ठीक नहीं थे. एक बार उन्होंने दोनों को देखा और कहा कि तुम कितने वेल्ले लोग हो, सारा दिन बैठे रहते हो. वह यह आलिया और रणबीर को कह रहे थे.” नीतू कपूर ने यह बात हंसते हुए बताई. इसके साथ ही नीतू कपूर ने खुलासा किया कि वह जल्द ही अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म डेब्यू करने वाली हैं.