रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा का टीजर रिलीज के साथ ही ट्रेंड करने लगा है। फिल्म में रणबीर कपूर के लुक की बहुत थोड़ी सी झलक देखने को मिलती है लेकिन इसमें संजय दत्त का वो भयानक और निर्दयी अवतार दिखाया गया है जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म में संजय दत्त को बर्बर विलेन का रोल मिला है जो अंग्रेजों के यहां नौकरी करता है।
माथे पर तिलक चंदन लगाए संजय दत्त इस रोल में काफी खूंखार लगे हैं। टीजर में उनके दो ही शॉट हैं। पहले सीन में वह अपनी चोटी को पीछे की तरफ झटकते नजर आते हैं और दूसरे सीन में भयनक एक्सप्रेशन्स के साथ उनका चेहरा दिखाया गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने से पहले मेकर्स ने इस टीजर के जरिए संजय दत्त का वो अवतार दिखाया है फिल्म में काफी अहम होगा।
संजय दत्त का लुक ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है और चलिए आपको यहां पर ये भी बता देते हैं कि संजू बाबा को इस खूंखार अवतार में देखकर लोगों का रिएक्शन कैसा है। एक यूजर ने संजय दत्त के लुक की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘पागल कर देने वाला टीजर है। शमशेरा का टीजर वैसा है जैसी कोई उम्मीद कर सकता था।’
Insane! The #Shamshera teaser is as extraordinary as one would have expected. #RanbirKapoor and #SanjayDutt look amazing in their never-before-seen avatars. Can’t wait to see #VaaniKapoor‘s look from the movie. pic.twitter.com/g0get2vUyj
— Mayukh Majumdar (@mayuxkh) June 22, 2022
Two outstanding actors who only need their eyes to emote every bloody emotion 🤩🤩🔥🔥#RanbirKapoor #SanjayDutt #Shamshera #Shamshera22ndJuly pic.twitter.com/7ELtZnPxKH
— Walk with wings 🕊️ (@walk_with_wings) June 22, 2022
यूजर ने लिखा, ‘संजय दत्त का लुक वैसा है जैसा अभी तक किसी फिल्म में देखने को नहीं मिला है। अब फिल्म में वाणी कपूर का लुक देखने के लिए इंतजार नहीं हो रहा।’ फिल्म में संजय दत्त के लुक की काफी तारीफें हो रही हैं लेकिन साथ ही साथ तिलक-चंदन के साथ उन्हें एक हिंदू विलेन के तौर पर दिखाना ट्रोलिंग की वजह बन रहा है।