सारा अली खान को पैसा, शोहरत, नाम यह सब जन्म के साथ ही मिल गया था। इसके बावजूद आज सारा अली खान को दुनिया भर में उनके पिता सैफ अली खान के नाम से नहीं बल्कि उनके नाम से जाना जाता है। सारा अली खान बॉलीवुड की वह मशहूर अदाकारा हैं। उन्होंने बहुत ही कम उम्र में लोगों के बीच अपनी पहचान अपने दम पर बनाई है।
सारा अली खान ने वर्ष 2018 में फिल्म केदारनाथ से फिल्मी दुनिया मे डेब्यू किया था। इस फिल्म में सारा सुशांत सिंह राजपूत के साथ लीड रोल मे नजर आयी थी। इसके बाद सारा अली खान, रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में नजर आयी। वही लव आजकल 2 और कुली नंबर वन जैसी फिल्मो से सारा को खूब सराहना मिली।
फिल्म अतरंगी रे मे सारा, अक्षय कुमार और धनुष के साथ लीड रोल में दिखाई दि। इन फिल्मों के जरिए सारा अली खान ने अपने अभिनय की छाप लोगों के दिलों पर छोड़ी है। यही कारण है की उनकी फैन फॉलोइंग इतनी जादा है। इसके अलावा सारा द इमोर्टल अश्वत्थामा में नजर आएंगी। इस फिल्म में सारा पहली बार एक्शन करती दिखेंगी।
रिपोर्ट के मुताबिक सारा अली खान की कुल संपत्ति करीब 29 करोड़ रुपये की है। वर्तमान समय में अभिनेत्री सारा अली खान हर वर्ष करीब 6 करोड़ रुपये कमाती है। सारा अली खान फिल्मों के अलावा कई सारे ब्रांडस की एंबेसेडर भी है। बता दे हर ब्रांड से सारा अली खान करीब 50 से 60 लाख रुपए कमाती है।
सारा अली खान एक फिल्म के लिए करीब 3 करोड रुपये लेती है। सारा के पास 520डी बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, रेंज रोवर जैसी महंगी कारें भी है। बता दें सारा अली खान की मर्सिडीज़ बेंज जीएलई की कीमत 1 करोड़ रुपए है। सारा ने मुंबई में एक घर खरीदा जिसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है।