Father’s Day पर सिंगर KK की बेटी ने किया पोस्ट, लिखा- ‘100 बार आपको खोने का दर्द सहूंगी अगर…’!

Posted on

मशहूर सिंगर केके के निधन से जहां अभी तक फैंस गमजदा हैं तो वहीं दूसरी ओर फादर के बिना पहली बार फादर्स डे पर उनकी बेटी तमारा ने भावुक पोस्ट किया है. पहली बार पापा के बिना फादर्स डे के मौके पर तमारा ने दिल झकझोर देने वाला पोस्ट किया है. तमारा ने पिता को याद करते हुए कुछ तस्वीरें और एक नोट साझा किया है. जिसका एक-एक शब्द किसी को भी भावुक कर देगा.

फादर्स डे पर भावुक हुईं केके की बेटी

केके की बेटी तमारा ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने संग बचपन की कई पुरानी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उनके भाई नकुल भी दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी मां और पिता की साथ में तस्वीर भी पोस्ट की है.

उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और नेटिजंस एक बार फिर से केके को श्रद्धांजलि देते दिखाई दे रहे हैं.

शेयर की ये तस्वीरें 

तमारा के पोस्ट की बात करें तो पहली तस्वीर में, केके अपनी बेटी तमारा और बेटे नकुल को पीठ पर लेकर राइड देते नजर आ रहे हैं. जिसमें तीनों को बड़ी सी स्माइल के साथ पोज देते देखा जा सकता है.

वहीं अगली फोटो में तमारा केके की गोद में बैठी थीं और उन्होंने अपनी उंगलियां पियानो के कीबोर्ड पर रखी हुई हैं.

आखिरी तस्वीर में केके को तामारा को कुछ देते हुए देखा जा सकता है. ये तस्वीर किसी पिकनिक की लग रही है.

लिखी भावुक कर देने वाली बात

तमारा ने अपने पिता केके को याद करते हुए लिखा, मैं आपको खोने का दर्द 100 बार सहूंगी, अगर इसका मतलब है कि आप मेरे पिता के रूप में एक सेकंड के लिए भी हैं. आपके बिना जिंदगी अधूरी है डैड. इसके अलावा तमारा ने लंबा नोट शेयर किया है. बता दें कि कुछ ही दिनों पहले कोलकाता में एक कंसर्ट के बाद केके का निधन हो गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *