पेंट पहने बिना निकली बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत, लोगो ने उड़ाया मजाक बोले पेंट पहनना कैसे भूल गयी !

Posted on

आज सोशल मीडिया एक ऐसी जगह बन गई है जहां हर कोई अपनी बात को बेबाकी से बोलना अपना अधिकार समझता है और किसी भी तस्वीर या पोस्ट पर अपने विचार व्यक्त कर देता है बहुत ही सरलता पूर्वक. ऐसे ही अब बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही हैं उनकी एक तस्वीर के लिए.

रकुल प्रीत की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया  पर तेजी से वायरल हो रही है. आपको बता दें बॉलीवुड सेलिब्रिटी का अब तो सोशल मीडिया पर ट्रोल होना एक आम बात बन गई है. कुछ ऐसी ही घटना अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के साथ भी हुई है. आपको बता दें सोशल मीडिया पर रकुल प्रीत की तस्वीर अपलोड की गई थी.

जिसमें वह कार से उतर रही थी. इसी दौरान उनकी एक तस्वीर ऐसी लग रही है जैसे उन्होंने सिर्फ शर्ट पहना है उसके नीचे पेंट नहीं दिख रही है. इस तस्वीर पर एक ट्विटर यूजर ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी और पूछा पेंट पहनना भूल गए क्या?तो एक और ने कमेंट करते हुए लिखा, पब्लिक पैलेस पर आने से पहले क्या पहनना चाहिए क्या यह नहीं पता है. भद्दे कमेंट देख भड़की रकून ने ट्रोलर को जमकर लताड़  लगाई.

आपको बता दें प्राप्त जानकारी के अनुसार रकुल प्रीत ने ट्रोलर्स को  जवाब देते हुए कहा, ” मेरे एथिक्स पर सवाल उठा रहे हो.  उस वक्त क्यों नहीं बोलते जब महिलाओं का शोषण होता है.मैं यह बात मानसिक रूप से बीमार लोगों को एहसास दिलाने के लिए कह रही हूं.उनकी भी फैमिली है उन्हें कैसा लगेगा जब उनके साथ भी ऐसा होगा मुझे लगता है इस पर उनकी मां उन्हें एक थप्पड़ जरूर मारेगी”.

आपको बतादे खबरों के अनुसार रकुल प्रीत सिंह की बिना पेंट वाली फोटो पर वह ट्रोल हो रही थी. उसकी सच्चाई कुछ और ही थी. रकुल प्रीत सिंह ने डेनिम शर्ट के नीचे डेनिम शॉर्ट्स भी पहने थे.उनकी सिर्फ एक ही एंगल की तस्वीर को ट्विटर पर अपलोड कर दिया गया था. जब उनकी पूरी तस्वीर सामने आई.तब उनको ट्रोल करने वालो ने अपना कमेंट डिलीट कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *