ऐश्वर्या सखूजा टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर और सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने कई चर्चित सीरियल भी किए हैं. ऐश्वर्या अपनी खूबसूरती को लेकर हमेशा ही सराही गईं लेकिन उनकी जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया जब उनकी खूबसूरती को किसी की नजर लगी और उनका आधा चेहरा पैरालाइज हो गया था.
ये 8 साल पहले की बात है जब ऐश्वर्या सखूजा रामसे हंट सिंड्रोम नाम की बीमारी से पीड़ित हुईं. उस वक्त उन्हें नहीं पता था कि उनके साथ क्या हो रहा है. लेकिन अचानक लोग उनके चेहरे में बदलाव महसूस करने लगे. उनके को एक्टर्स को लगता कि वो उन्हें आंख में कुछ हरकत हो रही है तो वहीं जिस एक्ट्रेस के साथ ऐश्वर्या रहती थीं उन्होंने भी उनके चेहरे में बदलाव महसूस किए. लेकिन जब ऐश्वर्या ने खुद ने महसूस किया तो वो काफी डर गई थीं.
उस वक्त ऐश्वर्या की हालत ऐसी हो गई थी कि वो ठीक से कुल्ला तक नहीं कर पाती थीं लिहाजा घबराकर वो सीधे डॉक्टर से मिलने पहुंचीं जहां पर उन्हें उनका आधा चेहरा पैरालाइज होने की बात पता चली इस बीमारी का नाम था रामसे हंट सिंड्रोम. जिसके बाद उनका इलाज शुरू हुआ और वो स्ट्राइड्स पर चली गईं. लेकिन अच्छी बात ये रही कि महज एक महीने के इलाज से ही वो ठीक हो गईं और फिर से एक्टिंग में उतर आईं.
इन दिनों जस्टिन बीबर भी इस बीमारी से जूझ रहे हैं. वो भी रामसे हंट सिंड्रोम से पीड़ित हैं जिसके कारण उनका भी आधा चेहरा पैरालाइज हो गया है. जिसके चलते जस्टिन बीबर ने कॉन्सर्ट और परफॉर्मेंस भी नहीं दी. जिसके कारण जस्टिन पूरी दुनिया में काफी चर्चा में हैं.