बिन ब्याही मां बनी बेटी नीना गुप्ता के साथ ढाल बनकर खड़े रहे पिता, भावुक ऐक्ट्रेस की दर्दभरी कहानी

Posted on

कौन मां या या पिता चाहेगा कि उसकी बेटी बिना ब्याही मां बन जाए? लोग उसे ताने मारे और उसका जीना दुश्वार कर दे? जाहिर है, कोई मां-बाप ऐसा नहीं चाहेगा।

हमारे समाज में बिना ब्याही या कुंवारी मां बनने वाली महिला को नफरत भरी नजरों से देखा जाता है। न जाने कितनी ही ऐसी मांओं को समाज के साथ-साथ लोगों का तिरस्कार भी सहन करना पड़ता है।

ऐक्ट्रेस नीना गुप्ता को भी करना पड़ता, अगर उस वक्त उनके पिता ने साथ न दिया होता। नीना गुप्ता ने बताया था कि किस तरह समाज के तानों के बावजूद उनके पिता ढाल बनकर साथ खड़े रहे थे।

जिस समय में कुंवारी बेटी का किसी ने साथ नहीं दिया, उस मुश्किल वक्त में पिता ने नीना गुप्ता का कसकर हाथ थामे रखा। 19 जून को फादर्स डे के मौके पर हम आपको नीना गुप्ता और उनके पिता के इसी बॉन्ड के बारे में बताने जा रहे हैं। पिता-बेटी का यह रिश्ता एक ऐसी सीख देता है,

जो शायद ही समाज में देखने को या सीखने को मिलती है। नीना गुप्ता जब ‘इंडियन आइडल 11’ में आई थीं तो उस वक्त उन्होंने बताया था कि पिता ने उनके लिए क्या कुर्बानी दी और किस तरह मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया। अपना दुखड़ा बताते हुए नीना गुप्ता रो पड़ी थीं। तब उनके साथ ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ फिल्म के को-स्टार्स- आयुष्मान खुराना, जितेंद्र कुमार और गजराज राव भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *