Funny Jokes- लड़की वाले शादी के लिए देखने आ रहे थे पापा – बेटा लड़की वाले आ रहे हैं…

Posted on

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

कल्लू पान वाले और मोहल्ले की कमला का….लव चल रहा था….!
अब एक दिन कमला के पिताजी….
पान वाले की दुकान पहुंच गए बोले-कमला पसंद है….?
कल्लू नीचे उतरा…. पिता जी के पैर छूकर बोला कि….
मुझे कमला पसंद है और कमला भी मुझे पसंद करती है…..!! बस फिर क्या…. बवाल हो गया….!!

पति बाल कटवा कर घर लौटा और…..
पत्नी से बोला- देखो….
मैं तुम से 10 साल छोटा लगता हूं या नहीं….?
हाजिर जवाबी पत्नी बोली-
मुंडन करवा लेते….
ऐसा लगता अभी-अभी पैदा हुए हो….!

टीचर- तुमने होम वर्क क्यों नहीं किया…?
पप्पू- इसमें मेरी कोई गलती नहीं है….
आपने मुझे वर्क दिया ही कहाँ था…..
टीचर- क्यों ?? होम वर्क दिया तो था….
पप्पू- मैं “होम” वर्क कर ही नहीं सकता क्यूंकि मैं तो “हॉस्टल ” में रहता हूँ….!!

टीचर- टीटू बेटा बताओ,
निमंत्रण और आमंत्रण में कितना अंतर होता है…?
टीटू पंडित- यह तो बहुत ही आसान है…!
टीचर- तो बताओ बेटा….?
टीटू पंडित- आम के पेड़ के नीचे जो मंत्रणा की जाती हैं वो आमंत्रण है और…
जो नीम के पेड़ के नीचे की जाए निमंत्रण है…!!

एक सत्संग के दौरान- संत (प्रवचन करते हुए)- जो इस जन्म में नर है वो….
अगले जन्म में भी नर ही होगा और जो…
इस जन्म में नारी है वो अगले जन्म में भी नारी होगी…!
इतने में एक बुढ़िया उठ कर जाने लगी….
संत- कहाँ जा रही हो ऐसे उठ कर….?
बुढ़िया- जब अगले जन्म में भी रोटियाँ ही बनानी है तो सत्संग सुन कर क्या फायदा….!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *