अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी को 7 महीने हो चुके हैं और अब ये नया नवेला जोड़ा अपने नए घर में शिफ्ट हो चुका है. अंकिता और विक्की का नया घर बेहद ही खूबसूरत है जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
अंकिता जैन हाल ही में पति विक्की जैन के साथ अपने 8BHK फ्लैट में शिफ्ट हो गई हैं. ये घर जितना बड़ा है उतना ही शानदार और खूबसूरत है. इस नए घर की कई झलकियां अंकिता सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं.
अंकिता और विक्की ने अपने इस खूबसूरत घर को रॉयल अंदाज में तैयार करवाया है. घर की दीवारों के पेंट से लेकर फ्लोर तक को खूबसूरती से सजाया गया है ताकि इस घर में आने वाले हर शख्स की नजर बस घर को ही देखती रहे.
नए नवेले शादीशुदा जोड़े के लिए बेडरूम सबसे खास होता है जहां वो प्यार भरे कुछ हसीन पल साथ गुजारते हैं. लिहाजा अंकिता ने अपने बेडरूम को खास अंदाज में तैयार करवाया है. बेड से लेकर दीवारों का रंग तक ऑफ व्हाइट रखा गया है.
घर का लिविंग एरिया भी काफी बड़ा है जहां आसानी से छोटी मोटी पार्टी अरेंज की जा सकती है. इस एरिया के हर एक कोने को अंकिता ने बड़े ही प्यार से सजाया है. अंकिता और विक्की ने घर के एक कॉर्नर को हैप्पी प्लेस नाम भी दिया है. इस एरिया में खूबसूरत मेज और कुर्सी लगी है जहां दोनों एक दूसरे के साथ खुशी से भरे प्यार भरे पल बिता सकते हैं.