इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में गुरुवार को हुए मैच में एक ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर को आउट होने के बाद अपना गुस्सा दिखाना और ड्रेसिंग रूम में तोड़फोड़ करना भारी पड़ गया. इस बात से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) नाराज हुआ और उसने इस प्लेयर को फटकार लगाई है.यह प्लेयर मैथ्यू वेड है, जो आईपीएल के मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) के लिए खेल रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच में मैथ्यू वेड को अंपायर ने LBW आउट दिया था, जिससे वेड खुश नहीं थे. इसके बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम में तोड़फोड़ कर दी थी.
ऐसे में मैथ्यू वेड को IPL की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. ऐसे में भारतीय बोर्ड ने उन्हें फटकार लगाई है. उन्हें लेवल-1 के तहत आचार संहिता के आर्टिकल 2.5 के उल्लंघन का दोषी माना है. मैथ्यू वेड ने भी अपनी गलती स्वीकार की है. यह एक तरह से वॉर्निंग भी मान सकते हैं. ऐसे में अगली गलती होने पर बड़ी कार्रवाई भी हो सकती है.
दरअसल, गुजरात की पारी के छठे ओवर में जब ग्लेन मैक्सवेल बॉलिंग करने आए तब दूसरी बॉल पर मैथ्यू वेड LBW आउट हुए. वेड ने यहां रिव्यू (DRS) लिया और थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद भी इसे आउट ही करार दिया. यहीं पर मैथ्यू वेड खफा हो गए, पहले उन्होंने बॉलर मैक्सवेल से बात की. बाद में पवेलियन जाते वक्त उन्हें विराट कोहली के साथ बात करते हुए देखा गया. लेकिन बवाल तब हुआ, जब मैथ्यू वेड ड्रेसिंग रूम में पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने गुस्से में हेलमेट फेंका, इसके बाद बल्ला भी जमीन पर पटका.
Oh Mathew Wade 😐 #TATAIPL #RCBvGT pic.twitter.com/rqQfZRzBGj
— Kenneth Roshan R (@Jersey__Ten) May 19, 2022
यहां तक कि मैथ्यू वेड को बल्ले से कई चीजों को तोड़ते हुए भी देखा गया. मैथ्यू वेड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया.मैच में गुजरात टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 168 रन बनाए थे. टीम के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या ने 47 बॉल पर 62 रनों की पारी खेली. आखिर में राशिद ने 6 बॉल पर 19 रन बनाए. जवाब में बेंगलुरु टीम ने 18.4 ओवरों में ही 2 विकेट गंवाकर 170 रन बनाते हुए 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. विराट कोहली ने 54 बॉल पर 73 रनों की पारी खेली.