




हालांकि, कई बार काफी जरूरी चीज सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. और कई बार कुछ ऐसे लोगों की कहानी वायरल होती है जिसको देखने के बाद से लोग हैरान हो जाते हैं. जी हां ठीक कुछ इसी प्रकार इस समय सोशल मीडिया पर बिहार का एक छोटा सा लड़का काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है.





दरअसल, इस लड़के का नाम सोनू कुमार है जो बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला है. सोनू कुमार की उम्र मात्र 11 साल है और यह क्लास 6 में पढ़ता है. हालांकि, क्लास 6 में पढ़ने के बावजूद भी अपने गांव में लगभग 20 से 30 बच्चों को शिक्षा देने का काम करता है.





सोनू की उम्र भले ही छोटी है लेकिन इस के हौसले काफी ज्यादा बड़े हैं और इसी हौसले को बदौलत हाल ही में इसने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अच्छी पढ़ाई के लिए गुहार लगाई थी.





इस समय सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उस वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिक्षा का गुहार लगाते हुए दिखाई दे रहा है.





सोनू कुमार का यह वीडियो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. ऐसे में यह वीडियो देखने के बाद से काफी लोग सोनू कुमार की मदद की बात कर रहे हैं और इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान भी शामिल है.
दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में सोनू कुमार मुख्यमंत्री से कहते हैं कि उनके पिता शराब पीते हैं और वह उनकी पढ़ाई नहीं करवा रहे हैं. यह पढ़ना चाहते हैं लेकिन इनके घर वाले इन्हें पढ़ाई नहीं करवा रहे हैं. सोनू कुमार का यह वीडियो इस समय काफी तेजी से वायरल हो रहा है. और इस वीडियो के वायरल होने के बाद से सोनू कुमार ने कई टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया है और इस इंटरव्यू में इनकी सोचने और बात करने का नजरिया को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
वहीं वायरल हो रही वीडियो को देखने के बाद से अभिनेत्री गौहर खान ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कितना ब्राइट लड़का है. क्या मुझे इस लड़के की डिटेल्स मिल सकती है. मैं इसकी मदद करना चाहती हूं. मैं इसके पूरे पढ़ाई का खर्चा उठाऊंगी. गौहर खान ने आगे कहा सच में यह लड़का कमाल का है. इसका विजन कितना साफ है यह हमारे देश का फ्यूचर है. प्लीज इसकी मदद करें. गौहर खान के इस ट्वीट को देखकर फैंस इनकी काफी ज्यादा तारीफ कर रहे हैं.