कंगना रनोट ने अक्षय और अजय देवगन पर कसा तंज, कहा- वो कभी खुलकर मेरी फिल्म…

Posted on

कंगना रनोट इन दिनों अपनी फिल्म धाकड़ के प्रमोशन में बिजी हैं। एक्ट्रेस की यह फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना के अजय देवगन के बालीवुड की खुशमिजाजी वाले बयान पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा की अजय मेरी फिल्म को कभी प्रमोट नहीं करेंगे।

कंगना का अजय-अक्षय पर तंज

Read More>>>Marital Rape: पत्नी यदि सेक्स के लिए कर दे इनकार, क्या सोचते हैं पति? सरकारी रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

कंगना ने अपने बयान में कहा, ‘अजय देवगन कभी भी मेरी फिल्म को प्रमोट नहीं करेंगे। वो दूसरी फिल्मों को प्रमोट करेंगे लेकिन मेरी फिल्म को नहीं करेंगे। थलाइवी के समय अक्षय कुमार ने मुझे कॉल किया और चुपचाप से बताया कि मुझे तुम्हारी फिल्म बहुत अच्छी लगी, लेकिन उन्होंने मेरी फिल्म का ट्रेलर ट्वीट नहीं किया।’

क्या अजय मेरी फिल्म में काम करेंगे?

Read More>>Esha Gupta ने शर्ट के बटन खोल की हदें पार, मिरर सेल्फी देख थम गई फैंस की ऑंखें !

इंटरव्यू में कंगना ने आगे कहा, ‘अजय एक फीमेल सेंट्रिक फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में काम करते हैं। लेकिन क्या वह मेरी फिल्म में भी ऐसा कोई रोल करेंगे? अगर वो ऐसा करते हैं तो मैं उनकी हमेशा बहुत ज्यादा आभारी और कहीं ज्यादा ग्रेटफुल रहूंगी। अगर वो भी मेरी फिल्म को सपोर्ट करें जैसे अर्जुन रामपाल ने किया।’

सभी को मुझे सपोर्ट करना चाहिए

Read More>>>फैशन के चक्कर में Priyanka Chopra ने पहनी इतनी बोल्ड ड्रेस, छिपाए नहीं छिपा सकीं Oops Moment !

कंगना ने कहा, मुझे लगता है कि सभी एक्टर्स को मुझे सपोर्ट करना चाहिए जैसे मैं सभी को करती हूं। द कश्मीर फाइल्स और शेरशाह जैसी फिल्मों को सपोर्ट करने वाली मैं पहली शख्स थी। मैंने सिद्धार्थ मल्होत्रा और करण जौहर दोनों के काम की तारीफ की है। मैंने हमेशा खुलकर ये काम किया है, ना कि चुपचाप से किसी को फोन कॉल कर कहा कि यार तुम्हारी फिल्म मुझे अच्छी लगी हैं।’

अमिताभ बच्चन ने क्यों डिलीट किया पोस्ट?

इसपर कंगना ने कहा, यह तो आपको उनसे पूछना चाहिए। मैं उनकी तरफ से जवाब नहीं दे सकती। मिस्टर बच्चन ने मेरी फिल्म के गाने का टीजर शेयर किया और फिर तुरंत ही उसे डिलीट कर दिया। आप शायद मुझसे पूछ सकते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया लेकिन मुझे नहीं पता।

Read More>>>धूप में फोटोशूट कराते हुए ‘सकीना’ को लगी गर्मी तो खोल दिया श्रग, 45 साल की उम्र में भी नहीं रचाई शादी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *