शादी के 6 महीने बाद Katrina Kaif ने दी गुड न्यूज! 2 महीने की प्रेग्नेंट होने की खबर ?

Posted on

बॉलीवुड की ग्लैमर गर्ल कटरीना कैफ को लेकर एक बड़ी खबर सुनने को मिल रही है. ये खबर एक गुड न्यूज है जिसे सुन आप खुशी से झूम उठेंगे. खबरें हैं कि कटरीना कैफ 2 महीने की प्रेग्नेंट हैं. वे और विक्की कौशल पेरेंट्स बनने वाले हैं. लेकिन लेकिन लेकिन…इससे पहले आप जश्न मनाएं खबर का सच तो जान लीजिए.अटकलें तेज हैं कि कटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं. कपल यूएस में वेकेशन एंजॉय कर रहा है.

Read More>>>Shilpi Raj Leaked MMS: शिल्पी राज से पहले इन एक्ट्रेस के MMS भी हुए थे ट्रेंडिंग में; रिया सेन का तो हो गया था करियर बर्बाद

वहीं भारत में एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की खबरें छाई हुई हैं. लेकिन आपको ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि एक्ट्रेस की तरफ से प्रेग्नेंसी की खबरों को खारिज कर दिया गया है.ETimes ने कटरीना कैफ की टीम से उनके प्रेग्नेंट होने को लेकर बात की. एक्ट्रेस की टीम ने खुलासा करते हुए बताया कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट नहीं हैं. अभी वो अपने करियर पर फोकस कर रही हैं. साथ ही पति विक्की कौशल संग अपनी शादी के शुरुआती दिनों को एंजॉय कर रही हैं. विक्की के प्रवक्ता ने भी प्रेग्नेंसी की खबरों को गलत बताया है.

Read More>>>धूप में फोटोशूट कराते हुए ‘सकीना’ को लगी गर्मी तो खोल दिया श्रग, 45 साल की उम्र में भी नहीं रचाई शादी !

इस बात से हर कोई वाकिफ है कि कटरीना कैफ बच्चों की शौकीन हैं. कई बार वे मीडिया से बात करते हुए बच्चों को लेकर अपने शौक के बारे में बता चुकी हैं. कटरीना ने कहा था कि वे शादी के बाद बच्चे चाहेंगी. हालांकि कटरीना अभी काम पर फोकस कर रही हैं, उनके मां बनने में समय है. ऐसे में फैंस को कटरीना-विक्की को उनके लिटिल किड संग देखने का अभी लंबा इतजार करना होगा. 6 महीने पहले ही कटरीना और विक्की ने शादी की है.

Read More>>>50 की उम्र में मंदिरा बेदी की टोंड बॉडी का नहीं कोई जवाब, इंटरनेट पर मच गई खलबली

9 दिसंबर को कटरीना और विक्की ने राजस्थान के स्वाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट, बरवाड़ा में शादी की. शादी के बाद से कपल की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.शादी के बाद कपल साथ समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ता है. हालांकि कपल अपने अपने फिल्मी प्रोजेक्ट्स में बिजी रहता है. बावजूद इसके कटरीना और विक्की एक दूसरे के लिए समय निकालना मैनेज कर लेते हैं. दोनों की साथ में आउटिंग की तस्वीरें वायरल रहती हैं.

बीते दिनों कपल की पूल में रोमांटिक पोज देते हुए तस्वीर वायरल हुई थी. पूल में कटरीना अपने पति विक्की को हग किए खड़ी थीं. इस फोटो को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा था मैं और मेरा. कटरीना और विक्की का साथ फैंस को कपल गोल्स देता है. दोनों की जोड़ी परफेक्ट लगती है.

कटरीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. कटरीना की मैरी क्रिसमस, टाइगर 3, फोन भूत रिलीज होंगी. वहीं विक्की कौशल की गोविंदा नाम मेरा, रौला जैसे फिल्में अंडर प्रोडक्शन हैं. कटरीना और विक्की के इन अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का फैंस को बेहद इंतजार है.

Read More>>>अनन्या पांडे की बहन Alanna ने बिकिनी में लगाई आग, दिल थामकर देखें अंदाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *