भोजपुरी एक्ट्रेस प्राची सिंह (Prachi Singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो अक्सर बोल्ड तस्वीरों (Prachi Singh Bold Photos) को लेकर लोगों का अटेंशन लेती हैं लेकिन इस बार उन्होंने ग्लैमर का तड़का लगाया है.

नई तस्वीरों में प्राची सिंह काफी गॉर्जियस दिख रही हैं. इस तस्वीर को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘अगर आप किसी चीज से प्यार करते हैं, तो उसे हमेशा कैरी करे. ऐसी चीजें खोजें जो आपको सूट करें. इस तरह आप एक्स्ट्राऑर्डिनरी यानी यूनीक गेटअप में दिखते हैं.’ यकीनन वे भी इसमें काफी दिलचस्प लग रही हैं. (Photo Credit- Prachi Singh Instagram)
Also Read – Web Series: इस वेब सीरीज में है बोल्डनेस की भरमार, देखते वक्त प्राइवेसी का रखें…

तस्वीरों के जरिए अभिनेत्री कैप्शन लिखकर खुद की तारीफ बयां कर रही हैं. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मैं एक हॉट लड़की हूं लेकिन मैं अपना आपा कभी नहीं खोती.’ (Photo Credit- Prachi Singh Instagram)

यहां वे लिखती हैं, ‘फैशन वो है जो आपको डिजाइनरों द्वारा साल में चार बार ऑफर किया जाता है और वो स्टाइल है जिसे आप खुद चूज करते हैं..’ (Photo Credit- Prachi Singh Instagram)
Also Read – Ankita Lokhande का फैशन देख लोगों ने पकड़ लिया अपना सिर, बैकलेस ड्रेस में करने…

अभिनेत्री इस तस्वीर में काफी स्टाइलिश दिख रही हैं. वे खुद को एवरेज न मानते हुए Savage मानती है, जो उन्होंने कैप्शन में लिखा है. (Photo Credit- Prachi Singh Instagram)

प्राची अपनी हर एक फोटो पर एक खास संदेश लिखती हैं, यहां उन्होंने मेंशन किया है, ‘यदि आप नकारात्मक स्थिति में सकारात्मक रह सकते हैं, तो आप जीत जाते हैं.’ (Photo Credit- Prachi Singh Instagram)