कपिल जिस कार में बैठ कर लड़की को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे थे. असल में वो कार उनकी थी ही नहीं. इस बात की पोल तब खुली जब दुबई की सड़क पर कपिल की पत्नी ने रेड कार में उन्हें किसी और के साथ बैठे देखा.
1. दुबई पहुंचें कपिल शर्मा
2. लड़की के चक्कर में फंसे कपिल शर्मा
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा नाम ही काफी है. कपिल शर्मा कब, क्या कर गुजरेंगे, इस बारे में कुछ भी कहना आसान नहीं है. हालांकि, कभी-कभी कपिल पर उनका मजाकिया अंदाज भारी पड़ता भी दिखता है. जैसे अभी कपिल का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें उनका मजाक उनकी ही नैया डूबाता दिख रहा है.
Read More>>>पूजा भट्ट ने बताया पिता महेश भट्ट का काला सच, बोलीं- नशे में हो जाते थे अक्सर बेकाबू और फिर…
कपिल का मजाक पड़ा भारी
टेलीविजन पर अपनी कॉमेडी से सबको गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. कुछ घंटे पहले ही कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कपिल दुबई में लग्जरी कार में एक ग्लैमरस लड़की (रोशनी चोपड़ा) को लिफ्ट देते दिख रहे हैं. कपिल ने लड़की को इंप्रेस करने के लिये लिफ्ट तो ऑफर कर दी. पर यहां एक बड़ा ट्विस्ट था.
Read More>>>48 की उम्र में स्ट्रैपी बैकलेस ड्रेस पहन कर निकलीं मलाइका अरोड़ा, किसी ने थामा हाथ, तो किसी ने पकड़ा गाउन !
कपिल जिस कार में बैठ कर लड़की को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे थे. असल में वो कार उनकी थी ही नहीं. इस बात की पोल तब खुली जब दुबई की सड़क पर कपिल की पत्नी ने रेड कार में उन्हें किसी और के साथ बैठे देखा. वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल की वाइफ भूरी कार के पास आती है और लड़की के सामने उनकी पोल खोल देती है.

काफी घंटों से कपिल जिस लड़की को घुमाने की कोशिश कर रहे थे. उसके सामने अपनी पोल खुलता देख कपिल घबरा जाते हैं. यही नहीं, लड़की को कपिल पर इतना गुस्सा आता है कि वो उन्हें चांटा तक मार देती है. कपिल को चांटा पड़ता देख सबसे ज्यादा खुशी भूरी को होती है और कपिल का मुंह बन जाता है. कपिल का मजेदार अंदाज देख कर हर कोई हंस-हंस कर लोट-पोट हो रहा है. आप भी देखिये और खूब हंसिये.
View this post on Instagram
Read More>>>रोमांस के दौरान पत्नी को नहीं आया मजा, फिर किया ऐसा kiss की हो गया ये कांड
कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो (Kapil Sharma Funny Video) शेयर किया है, जिसमें वो दुबई में एक लड़की के साथ फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं। बाद में अपनी पत्नी (ऑनस्क्रीन) द्वारा पोल खोले जाने के बाद उसके सामने ही पिटते देखे जा सकते हैं। वायरल हो रहे इस फनी वीडियो में कपिल एक लड़की को बुर्ज खलीफा बताकर उसे इम्प्रेस करने की कोशिश करते हैं, उसके बाद वो उससे ये भी कहते हैं कि सामने खड़ी कार ‘फेरारी’ भी उनकी ही है।
इसी के साथ वो सामने मौजूद लड़की को इम्प्रेस करने के लिए किसी और की लाल फेरारी में बैठ जाते हैं, लेकिन नहीं चला पाने की वजह से वो ऊट-पटांग हरकत करते हैं और कार का इंजन तक स्टार्ट नहीं कर पाते। तभी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती जो कपिल की पत्नी की भूमिका निभाती हैं वो वहां आती हैं और कपिल की पोल खोल देती हैं। सुमोना लड़की से कहती है कि कपिल एक शादीशुदा आदमी हैं और ये कार भी उनकी नहीं है। ये सुनकर लड़की गुस्सा हो जाती है और कपिल को थप्पड़ मारकर चली जाती है।
कपिल ने इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘जब आप दुबई में धोखा देते हैं।’ कैप्शन के साथ उन्होंने तीन फनी इमोजी का भी इस्तेमाल किया। सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ कुछ सेलेब्स ने भी वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है और कमेंट बॉक्स में हंसने वाली इमोजीज़ ड्रॉप किए हैं।