हम सभी को अपने जीवन में हमेशा ही हँसते मुस्कुराते रहना चाहिए और अपने लाइफ को खुलकर एन्जॉय करना चाहिए और ऐसे में हम आपके लिए रोजाना की तरह एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जायेगा तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला
1.टीचर : मैं 2 वाक्य दूंगा आपको उसमें अंतर बताना है
1. उसने बर्तन धोये
2. उसे बर्तन धोने पड़े
संजू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है और दुसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है।
टीचर अभी तक बेहोश है।
2.पापा और 15 साल का बेटा एक होटल में गए…
पापा- वेटर एक बियर और एक आईसक्रीम लाओ ,
बेटा – आईसक्रीम क्यों पापा, आप भी बियर लीजिये ना, दे..चप्पल..पे..चप्पल
3.इंजीनियरिंग के स्टूडेन्ट – Sir, हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है…सकी सहायता से आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं…
सर (खुश होते हुए) – वाह ! क्या बात है…क्या चीज है वह?
स्टुडेन्ट – छेद…
सर – दे थप्पड़… दे थप्पड़…
4.पत्नी – खिड़की के परदे लगवा दो,
नया पड़ोसी मुझे बार-बार देखने की कोशिश करता है..!!!
पति – एक बार ठीक से देख लेने दो,
वह खुद ही परदे लगवा लेगा…!!!
5.पत्नी (जज से) – मुझे अब इनसे कुछ और नहीं लेना…!
बस मुझे ये उसी हाल में छोड़ दें, जिस हाल में मैं इनको मिली थी..!
जज – तुम किस हाल में मिली थी…?
पत्नी – विधवा…!!!
जज साहब बेहोश…!
6.पुलिस – हमें आपके घर की तलाशी लेनी है,
सुना है आपके घर में विस्फोटक सामग्री है…!
पति – साहब खबर तो पक्की है, पर…
पुलिस (हैरानी से) – पर क्या…?
पति – अभी वो मायके गई है…!!!
7.लड़का (अपनी गर्लफ्रेंड से) – पिज्जा खाओगी..?
गर्लफ्रेंड – नहीं, आज कल मैं ‘लाइट’ खा रही हूं..!
लड़का (वेटर से) – मेरे लिए एक पिज्जा ले आइए
और ये मैडम के लिए दो ‘एलईडी बल्ब’…!!!
8.पति-पत्नी चोरी के बारे में बात कर रहे थे…
पति – जो चोरी करता है, वो बाद में बहुत पछताता है..!
पत्नी (रोमांटिक अंदाज में) बोली – और तुमने शादी से पहले जो
मेरी नींदें चुराई थी, मेरा दिल चुराया था, उनके बारे में क्या ख्याल है?
पति – कह तो रहा हूं, जो चोरी करता है वो बाद में
बहुत पछताता है…!!!
9.एक पत्नी सुबह-सुबह बिस्तर से सीधे उठकर मेकअप कर रही थी…
तभी पति की भी आंख खुल गई
पति- पगला गई हो क्या, सुबह सुबह मेकअप…
पत्नी- चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना
फोन खोलना है, फेस लॉक लगा दिया था, और अब
वह मुझे पहचान नही रहा है…!!!
10.उस दिन तो उड़ते पंछी भी चौंक कर हवा में ही रूक गए…
जब पत्नी बोली – सुनो,
ये जो तुम कार में एसी चलाते हो,
इसका बिल घर पर आता है या दुकान पर..?
यह भी पढ़ें:-मजेदार जोक्स : पत्नी पति से – अरेंज मैरिज और लव मैरिज का मतलब पता है आपको ? पति का जवाब जानकर हंसी नहीं रुकेगी
यह भी पढ़ें:-मजेदार जोक्स : शादी के समय पप्पू ने अपनी दुल्हन से कहा – आज से जो भी कुछ मेरा था वो सब तुम्हारा हो गया..
यह भी पढ़ें:-जोक्स : बेटी – मैं पड़ोसी से प्यार करती हूँ उसके साथ भाग रही हूँ , पिता – हे भगवान मेरे पैसे और टाइम दोनों बच गये