हम सभी को अपने जीवन में हमेशा ही हँसते मुस्कुराते रहना चाहिए और अपने लाइफ को खुलकर एन्जॉय करना चाहिए और ऐसे में हम आपके लिए रोजाना की तरह एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जायेगा तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला
पति-पत्नी रेलवे स्टेशन पर खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।
तभी एक गाड़ी आई जिस पर लिखा था।।
बॉम्बे मेल-पति भाग कर गाड़ी में चढ़ गया।
बीवी से बोला: जब बॉम्बे फीमेल आये तो तू भी चढ़ जाना।

दो पागलों ने पागलखाने से भागने का प्लान बनाया ,पहला-कल जैसे ही गेट खुलेगा हम चौकीदार को पकड़ कर मार देंगे और भाग जायेंगे,दूसरा -हां आइडिया अच्छा है,अगले दिन सुबह दोनों जैसे ही भाग कर गेट के पास गए ,देखा-गेट खुला था चौकीदार गायब थापहला-अरे यार ये चौकीदार कहां गया, साला अगर वो होता तो हम प्लान के मुताबिक आज भाग सकते थे ,दूसरा-कोई नहीं यार चलो कल try करते हैं
एक मोबाईल रिचार्ज की शॉप में एक बोर्ड लगा था, जिसमें ये मेसेज लिखा हुआ था…
अपनी पत्नी के फोन का बैलेंस और नेट पैक कभी खत्म न होने दें…
क्योंकि खाली दिमाग शैतान का घर होता है
सभी पतियों के हित में जारी।
पुरुष हो या स्त्री, दुपहिया वाहन चालक को हेलमेट अनिवार्य
यह फरमान सुनते ही एक महिला झट से अपने कमरे में गई…
अपनी अलमारी खोलकर बोली: हे भगवान, अब इतने सारे मैचिंग हेलमेट खरीदने पड़ेंगे।
फिर उसके पति ने अपनी टू व्हीलर ही बेच दी।
अध्यापक – बताओ सबसे ज्यादा नशा किस चीज में होता है…?
बच्चा – किताबों में…
अध्यापक – वो कैसे? मैं समझा नहीं…
बच्चा – किताब खोलते ही नींद, जो आ जाती है…
पड़ोसन पांच मिनट से हाथ हिला रही थी, तो
पप्पू ने भी हाथ हिलाया और हाय किया…
तभी पीछे से बीवी ने पीठ पर जोरदार थाप मारी और बोली –
सामने वाली तुम्हें हाय नहीं कर रही है,
अपनी खिड़की का कांच साफ कर रही है…
भयंकर अपमान…
एक औरत (दूसरी औरत से) – मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है,
तेरे पास क्या है…?
दूसरी औरत (बड़े ही शांत स्वर में) – मेरे पास 20 साल पहले शादी में
सिलवाया हुआ सूट है, जो अभी तक मुझे फिट आता है।
शादी की 10वीं सालगिरह पर पत्नी पति के सीने से लग केबोली -सुनिए जी, अगर मुझे कोई भगा के ले जाए तो आप क्याकरेंगे…?पति – हट पगली, कैसे सवाल पूछती है…?पत्नी – बताओ ना जानू…पति – मैं बोलूंगा भाई भगा के क्यों ले जा रहे हो, आराम से ले जाओ,मैं रोक थोड़ी रहा हूं…
फिर पति देव की हुई जोरदार कुटाई…
टीचर – कल मैं सूरज पर लेक्चर दूंगी,
कोई भी क्लास मिस मत करना…
गोलू – लेकिन मैं नहीं आ पाऊंगा मैम।
टीचर – क्यों…?
गोलू – मेरी मम्मी इतनी दूर जाने नहीं देगी…
यह भी पढ़ें-मजेदार चुटकले : बच्चा:माँ मुझे तीन रानियाँ चाहिए, एक खाना बनाएगी, दूसरी गाना गायेगी,और तीसरी मुझे……..
यह भी पढ़ें-फनी जोक्स: पति- आज तुम खाने मे क्या बना रही हो,आलू की सब्जी बनारही हू ,पर मुझे समझ नहीं आरहा है…
यह भी पढ़ें-मस्त मस्त – चुटकले:पत्नी -कल आप पड़ोसन के साथ फिल्म देखने गए थे ? पति -तो क्या करू ,तुम जानती हो आजकल …
यह भी पढ़ें-वायरल जोक्स :बहन की विदाई पर छोटा भाई बोला -पापा दीदी क्यों रो रही हे ,ऐसा क्यों ?जीजू तो नहीं रो रहे …..