
नई दिल्ली: दिग्गज टेक ब्रांड वनप्लस ने आखिरकार भारत में अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन वनप्लस 10 प्रो लॉन्च कर दिया है। यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है तो जाहिर सी बात है कि कंपनी की नजर इस पर थी। चीन की बात करें तो इसे जनवरी में ही लॉन्च किया गया था और भारत में इसका इंतजार किया जा रहा था जो अब खत्म हो गया है.
कीमत की बात करें तो वनप्लस 10 प्रो के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 66,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, जबकि 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 71,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा जिसमें एमराल्ड फॉरेस्ट और वॉल्केनिक ब्लैक शामिल हैं।
अगर वनप्लस का कोई स्मार्टफोन लॉन्च होता है और उसके प्रोसेसर पर लोगों की नजर नहीं जाती है तो आपको बता दें कि ग्राहकों को इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसे लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इस स्मार्टफोन की प्रोसेसिंग स्पीड पुराने स्मार्टफोन्स के मुकाबले काफी ज्यादा होने वाली है, जिससे यूजर्स को शानदार सुपरफास्ट एक्सपीरियंस मिलेगा।
OnePlus 10 Pro के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने भारत में OnePlus Bullets Wireless Z2 Neckband Style Wireless Earbuds के साथ-साथ OnePlus Buds Pro Radiant के सिल्वर कलर को भी लॉन्च किया है।
कंपनी के स्मार्टफोन एक और फीचर की वजह से लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं और वह है इसमें दिया गया कैमरा, इस स्मार्टफोन में आपको रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जो 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस से लैस है। इसका सेकेंडरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और इसमें 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी है।
प्रथम प्रकाशित:1 अप्रैल 2022, शाम 4:45 बजे